Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways News: 17 मई से नौ जुलाई तक इन प्रमुख स्टेशनों पर नहीं रुकेगी गोरखधाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

    पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार लखनऊ स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 17 मई से 9 जुलाई तक गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (Gorakhdham Express) बादशाहनगर ऐशबाग और लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेगी। कानपुर रेलमार्ग पर कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है। यात्रीगण कृपया ध्यान दें और अपनी यात्रा की योजना इस परिवर्तन के अनुसार बनाएं। बता दें कि हाल ही में गोरखपुर में रेलवे का मेगाब्लॉक हुआ था।

    By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 15 May 2025 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    बादशाहनगर, ऐशबाग व लखनऊ में नहीं रुकेगी गोरखधाम

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Gorakhpur News: लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग (Indian Railways News) पर विभिन्न तिथियों में गोरखपुर-बांद्रा समेत सात एक्सप्रेस ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। 17 मई से नौ जुलाई तक गोरखधाम एक्सप्रेस बादशाहनगर एवं ऐशबाग व लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण के चलते विभिन्न तिथियों में यातायात एवं पावर ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्ग बदलकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

    • 17 मई से 09 जुलाई तक चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन बादशाहनगर, ऐशबाग और लखनऊ स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
    • 16 मई से 08 जुलाई तक चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 20, 27 मई, 03, 10, 17, 24 जून तथा 01 एवं 08 जुलाई को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग- कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।

    भारतीय रेल। जागरण


    •  17, 19, 24, 26, 31 मई, 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28, 30 जून तथा 05 एवं 07 जुलाई को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
    • 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19, 26 जून एवं 03 जुलाई को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर- साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर- ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
    • 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23, 30 जून एवं 07 जुलाई को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग- कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में अवैध ढंग से चल रही हैं मीट-मुर्गा व मछली की दुकानें, धड़ल्ले से नियम का हो रहा उल्लंघन

    इसे भी पढ़ें- Bird Flu से हुई थी बाघिन शक्ति की मौत, सात दिन के लिए बंद किया गोरखपुर चिड़ियाघर