Gold Price: सोने के आगे फीकी पड़ी हीरे की चमक, लगन की आहट ने बाजार में बढ़ा दिए गोल्ड के भाव, यहां जानें- रेट
खरमास समाप्त होते ही सोने के दामों में उछाल आ गया। शादी- विवाह के मौसम शुरू होने वाले हैं। ऐसे में सोने की कीमत बढ़ने से दुल्हन के गहनों के वजन कम होने लगे हैं। एक माह के अंदर सोने में 3700 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है।

गोरखपुर, प्रभात कुमार पाठक। खरमास की विदाई और लगन की आहट ने बाजार में सोने के भाव बढ़ा दिए हैं। दिसंबर में 54,800 प्रति दस ग्राम पर बिकने वाला 24 कैरेट का सोना जनवरी में 58,500 पर पहुंच गया है। सोने में आई इस तेजी से बाजार में हीरे की चमक फीकी पड़ने लगी है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में सोने का भाव पिछले कई वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, हीरे की बात करें तो पिछले तीन माह में भाव में लगातार 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो अभी भी जारी है। जबकि सर्राफा बाजार से विशेषज्ञ सोने की चमक आगे और भी बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं।
ये है गहनों के भाव में तेजी की वजह
ऑल इंडिया ज्वेर्ल्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा बताते हैं कि अमेरिका में दिसंबर में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कम आने के कारण यह माना जा रहा है कि वर्ष 2023 में यूएस फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में अधिक वृद्धि नहीं करेगा। इसको देखते हुए अब लोगों ने सोने में निवेश तेज कर दिया है। भाव में तेजी का यह भी एक प्रमुख कारण माना जा रहा है।
टर्किश व मुंबई की डिजाइनर ज्वेलरी की बढ़ी मांग
आभूषण के खरीदार इस समय टर्किश व मुंबई की डिजाइनर ज्वेलरी अधिक पसंद कर रहे हैं। यह देखने में भड़कीली व काफी वजनदार लगती है, जबकि वास्तविकता में इसका वजन कम होता है। ऐसे में इसके लिए रकम भी कम खर्च करनी पड़ती है। इसके साथ ही परंपरागत ज्वेलरी हार, कंगन, चूड़ी, मांग टीका, अंगूठी, मंगलसूत्र की भी मांग बढ़ी है।
कीमत बढ़ी तो हल्का होने लगा दुल्हन का गहना
मकर संक्रांति के साथ खरमास खत्म हो चुका है और अब लगन शुरू हो गया है। इसे देखते हुए बाजार में ज्वेलरी तैयार करने के आर्डर भी मिलने लगे हैं। सोने के बढ़े हुए दाम के कारण अधिकांश लोग अब 22 की बजाय 18 कैरेट की ज्वेलरी अधिक खरीद रहे हैं। सराफा कारोबारियों के मुताबिक सोने की कीमत में उछाल के कारण दुल्हन के गहने का वजन हल्का हो गया है।
आभूषणों की एडवांस बुकिंग शुरू
शादी-विवाह शुरू होने के साथ ही लोगों ने सोने के आभूषणों की एडवांस बुकिंग करानी शुरू कर दी है। परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि लगन के मद्देनजर लोग आभूषण की कुल लागत का 50 प्रतिशत मूल्य जमा कर बुकिंग करा रहे हैं। इसकी वजह है कि आगे ग्राहकों आज के भाव में ही आभूषण मिले और भाव बढ़ने से उनका नुकसान न हो।
ग्राहक कम वजन वाले आभूषणों को अधिक दे रहे तवज्जो
एश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक अनूप सराफ ने बताया कि लगन शुरू होने के साथ ही लोगों ने आभूषणों की खरीदारी शुरू कर दी है। अधिकांश ग्राहक कम वजन वाले आभूषणों को अधिक तवज्जो दे रहे हैं, ताकि सस्ता होने के साथ-साथ उनकी बजट में भी फीट बैठ सके। कुछ ग्राहकों ने तो आभूषणों की एडवांस बुकिंग भी करानी भी शुरू कर दी है।
छह माह में इस तरह हुआ उतार-चढ़ाव
माह कैरेट मूल्य
अगस्त 24 55058
सितंबर 24 52640
अक्टूबर 24 53650
नवंबर 24 56350
दिसंबर 24 55960
जनवरी 24 58500
नोट: सोने के भाव जीएसटी सहित प्रत्येक माह की 15 तारीख के हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।