Global Investors Summit 2023 में गोरखपुर की शानदार भागीदारी, 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर लगी मुहर
Global Investors Summit 2023 गोरखपुर जिले में 18 हजार करोड़ और निवेश का प्रस्ताव मिला है। जिले में पेपर मिल व सोलर एनर्जी पार्क स्थापित होगी। ग्लोबल ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) 2023 को लेकर गोरखपुर निवेश का लक्ष्य पूरा करने के करीब है। जिले को 64 हजार 500 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य मिला है और अब तक 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। इससे 50 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। पिछले 10 दिन के भीतर करीब 18 हजार करोड़ रुपये के और प्रस्ताव आए हैं। गोरखपुर में प्रवीण गोयल की ओर से आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप के माध्यम से करीब 4707 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 2935 करोड़ रुपये की लागत से पेपर मिल प्रोजेक्ट, जबकि 1772 करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा पार्क की स्थापना की जाएगी। दोनों परियोजनाएं मिलाकर करीब 3400 लोगों को रोजगार मिलेगा।
इतना मिला है लक्ष्य
शासन की ओर से जीआइएस 2023 के लिए गीडा को 60 हजार करोड़, जिला उद्योग केंद्र को 1500 करोड़, जबकि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग को तीन हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया है। इसके सापेक्ष 150 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इससे 50 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा।
1400 करोड़ से तैयार किए जाएंगे बांस आधारित बोर्ड
यहां होने वाले निवेश से किसानों को भी फायदा होने वाला है। आर्टिजन एग्रोटेक के देबोपम मुखर्जी की ओर से 1400 करोड़ रुपये का निवेश का बांस आधारित बोर्ड बनाने की इकाई स्थापित की जाएगी। इससे 8300 से अधिक लोगों को फायदा होगा। इनकी ओर से जमीन मांगी गई है। किसान भी बांस की खेती कर लाभ कमा सकेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए यह नए तरह की औद्योगिक इकाई होगी।
अगले सप्ताह हो सकता है निवेशक सम्मेलन
जीआइएस 2023 के तहत गोरखपुर में अगले सप्ताह निवेशक सम्मेलन हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सम्मेलन में आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि इस आयोजन में निवेश के और प्रस्ताव मिल सकते हैं। जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी
सीईओ गीडा पवन अग्रवाल ने बताया कि यहां आने वाले निवेशकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने पाएगी। गोरखपुर में निवेश को लेकर लगातार प्रस्ताव मिल रहे हैं।
गोरखपुर में अब तक प्राप्त बड़े निवेश प्रस्ताव
- ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक प्रवीण गोलाश) की तरफ से 22500 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन -1500
- पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 2935 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 2200
- सोलर एनर्जी पार्क के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 1772 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 1200
- बांस आधारित उत्पाद के लिए आर्टिजन एग्रोटेक (निवेशक देबोपम मुखर्जी) की तरफ से 1400 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 8300
- कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण वेवरेजेज (निवेशक कमलेश कुमार जैन) की तरफ से 1071 करोड़। रोजगार सृजन - 250
- इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट विस्तार के लिए अंकुर उद्योग (निवेशक निखिल जालान) की तरफ से 700 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 800
- रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए केके कंस्ट्रक्शन (निवेशक जगदीश आनंद) की तरफ से 600 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 600
- टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए केयर प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक गौरव बथवाल) की तरफ से 500 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 2000
- आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री के लिए जालान उद्योग लिमिटेड (निवेशक ओम प्रकाश जालान) की तरफ से 400 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 600
- ग्रेन प्लांट आदि के लिए इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड (निवेशक सुनील मिश्रा) की तरफ से 400 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 1200
- कैंसर हॉस्पिटल के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति (निवेशक रसेंदु फोगला) की तरफ से 325 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 750
- फाइव स्टार होटल के लिए एडी एस्टेट डेवलपर्स (निवेशक शोभित मोहन दास) की तरफ से 300 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 600
- टेक्सटाइल पार्क के लिए एबीएआर पेट्रो प्रोडक्ट्स (निवेशक अशोक कुमार शा) की तरफ से 300 करोड़। रोजगार सृजन - 2000
- टेक्सटाइल यूनिट के लिए जालान पालिटेक्स लिमिटेड (निवेशक कविता जालान) की तरफ से 250 करोड़। रोजगार सृजन - 2750
- ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट के लिए रुद्रा गैस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक कुश पटेल) 200 करोड़। रोजगार सृजन -100
- रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए एशप्रा लाइफ स्पेस (निवेशक अतुल सराफ) की तरफ से 200 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 100
- बस बाडी फैब्रिकेशन प्लांट के लिए कीर्ति इंटरप्राइजेज (निवेशक अरुणेश शाही) की तरफ से 150 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन - 125

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।