Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में सर्वेक्षण शुरू, फीडबैक दीजिए और शहर का सम्मान बढ़ाइए Gorakhpur News

    By Satish ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jan 2020 09:00 PM (IST)

    31 जनवरी तक स्वच्छ सर्वेक्षण चलेगा। विभिन्न कैटेगरी के छह हजार अंक में 15 सौ अंक फीडबैक पर है। इसलिए नगर निगम प्रशासन फीडबैक को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है।

    गोरखपुर में सर्वेक्षण शुरू, फीडबैक दीजिए और शहर का सम्मान बढ़ाइए Gorakhpur News

    गोरखपुर,जेएनएन। स्वच्छता में शहर की रैंकिंग बढ़ाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही दूसरे विभागों से भी सहयोग लिया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अफसरों को छात्रों का फीडबैक लेने के लिए लक्ष्य दे दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई के लिए जागरूकता अभियान

    31 जनवरी तक स्वच्छ सर्वेक्षण चलेगा। विभिन्न कैटेगरी के छह हजार अंक में 15 सौ अंक फीडबैक पर है। इसलिए नगर निगम प्रशासन फीडबैक को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके अलावा सफाई पर भी जोर दिया जा रहा है।

    दिल्‍ली से तय स्‍थान पर जा रही टीम

    चार जनवरी से शुरू हुए स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर केंद्रीय टीम इन दिनों शहर में ही है। चार टीम लगातार कूड़ा निस्तारण, सफाई तथा सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता का जायजा ले रही है। दिल्ली से तय स्थान पर टीम जा रही है और साफ-सफाई का स्तर जांच रही है। लोगों से भी फीड बैक लिया जा रहा है। बुधवार को टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर सफाई देखी। शौचालयों में सफाई देखी। टीम ने मोहद्दीपुर और धर्मशाला बाजार में भी सफाई खास कर कूड़ा उठाने के बारे में जानकारी ली।

    आप भी डाउनलोड करें एप

    शहर को देश में अग्रणी बनाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर से स्वच्छता एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें। अपनी राय जरूर दें।

    25 हजार से ज्यादा फीडबैक

    स्वच्छ सर्वेक्षण में जुटी नगर निगम की टीम एक लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 25 हजार से ज्यादा लोगों का फीडबैक दर्ज करा चुकी है। नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों का सहयोग मिलेगा तो जल्द ही एक लाख के लक्ष्य से ज्यादा फीडबैक दर्ज हो जाएगा।

    नगर निगम पहुंची टीम

    स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम नगर निगम भी पहुंची और अफसरों से मुलाकात कर जरूरी दस्तावेज इकट्ठा किया।

    रैकिंग बढ़ेगी तो सम्‍मान मिलेगा

    इस संबंध में नगर निगम के आयुक्‍त अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिक शहर को सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए अपना फीडबैक जरूर दर्ज कराएं। अपने एंड्रायड मोबाइल सेट में स्वच्छता एप डाउनलोड कर फीडबैक दें। शहर की रैंकिंग बढ़ेगी तो नागरिकों का सम्मान बढ़ेगा।