Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोरखपुर सर्किट हाउस के सामने जलाशय से बढ़ेगी सुंदरता, सोलर पैनल लगाकर बिजली बचाएगा जीडीए

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 01:38 PM (IST)

    रामगढ़ताल के पास सर्किट हाउस के सामने खाली पड़ी जमीन पर चार करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य होंगे। इसके लिए जीडीए स्वयं खर्चा करेगा। जलाशय की खुदाई के बाद पास में स्थित पांच हजार वर्ग मीटर में पार्किंग बनाई जाएगी। साथ ही आर्नामेंटल लाइट से जलाशय सजाया जाएगा।

    Hero Image
    गोरखपुर सर्किट हाउस के सामने सोलर पैनल लगाकर बिजली बचाएगा जीडीए। (फाइल फोटो)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर सर्किट हाउस के सामने खाली पड़ी करीब सात एकड़ जमीन के सुंदरीकरण की कार्ययोजना भी तैयार हो रही है। पहले हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) से बजट मिलने की उम्मीद थी लेकिन अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) स्वयं इसपर चार करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस जमीन पर एक जलाशय बनाया जाएगा और आर्नामेंटल लाइटों से उसे सजाया जाएगा। बगल में पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर पार्किंग बनेगी और उसके ऊपर सोलर पैनल लगाकर जीडीए करीब 20 से 25 प्रतिशत बिजली का खर्च बचाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले नाव के आकार का पार्क विकसित करने की थी योजना

    सर्किट हाउस के सामने की जमीन पर नाव के आकार का पार्क विकसित करने की योजना थी। अब इसमें संशोधन किया गया है। यहां एक जलाशय खोदवाया जाएगा। उससे निकलने वाली मिट्टी से बगल की पांच हजार वर्ग मीटर जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी। इस पार्किंग में सर्किट हाउस, योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं एनेक्सी भवन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने आने वाले लोगों के वाहन पार्क हो सकेंगे। जलाशय के चारो ओर फुटपाथ बनाया जाएगा। दोनों ओर आकर्षक लैंडस्केपिंग भी की जाएगी। फुटपाथ पर सोलर लाइट व आर्नामेंटल लाइट लगाई जाएगी।

    ओपन जिम व झूले भी लगेंगे

    खाली पड़ी जमीन को पार्क के रूप में विकसित कर ओपेन जिम एवं झूले लगाए जाएंगे। जलाशय की खोदाई होने के कारण इस स्थान की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। जीडीए द्वारा इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। आर्किटेक्ट मनीष मिश्र बताते हैं कि पांच हजार वर्ग मीटर की पार्किंग पर सोलर पैनल से ही शेड बनाया जाएगा। उससे जो बिजली बनेगी, उसे सीधे पावर ग्रिड को दे दिया जाएगा। इसके बदले योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं स्ट्रीट लाइटों पर बिजली बिल के रूप में जीडीए वहन किए जाने वाले खर्च में 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी आ सकेगी।

    अधिकारी बोले

    जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस के सामने खाली पड़ी जमीन पर पाकिंग एवं जलाशय बनाया जाएगा। इसे आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा और जलाशय के चारो ओर फुटपाथ बनाया जाएगा। सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन भी करेंगे। जल्द ही इस योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।