Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने शुरू नई योजनाएं, कंसलटेंसी फर्म चयनित

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 04:22 PM (IST)

    देवरिया बाईपास के किनारे 170 एकड़ में विकसित होने वाली टाउनशिप के लिए कंसलटेंसी फर्म ने सर्वेक्षण पूरा किया है। जल्द ही ले आउट अनुमोदित कराया जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीडीए ने शुरू की खोराबार टाउनशिप लांच करने की तैयारी।

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की बहुप्रतीक्षित खोराबार टाउनशिप योजना जल्द लांच की जाएगी। जीडीए की ओर से इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया गया है। इस टाउनशिप के लिए चयनित कंसलटेंसी फर्म की ओर से सर्वे बाजार एवं डिमांड सर्वे पूरा किया जा चुका है। जल्द ही योजना का ले आउट तैयार कर जीडीए बोर्ड से अनुमोदित कराया जाएगा। ले आउट के अनुमोदन के बाद आवासीय योजना लांच कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दशक पहले जीडीए ने अधिग्रहीत की थी जमीन

    जीडीए ने करीब दो दशक पहले ही खोराबार क्षेत्र में 170 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की थी। इस जमीन पर अत्याधुनिक टाउनशिप बसाने की तैयारी थी। शुरू में इसपर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन पिछले दो साल से लगातार इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया। एक बार इसका ले आउट तैयार भी कर लिया गया था लेकिन बाद में कंसलटेंसी फर्म से सर्वे कराने का निर्णय लिया गया। जीडीए के मुख्य अभियंता पीपी सिंह ने बताया कि कंसलटेंसी फर्म ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। अब ले आउट बनाने का काम किया जा रहा है।

    सभी की जरूरत को देखते हुए विकसित होगी योजना

    जीडीए की इस योजना को लेकर लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यहां ईडब्ल्यूएस, एलआइजी, एमआइजी एवं एचआइजी के भूखंड होंगे। कुछ भूखंड बड़े भी होंगे। इसके साथ ही यहां ग्रुप हाउसिंग के लिए भी जगह दी जाएगी। माल, स्कूल, शापिंग कांप्लेक्स, होटल आदि के लिए भी यहां जगह का इंतजाम किया जा रहा है। चौड़ी सड़कें एवं जलनिकासी के लिए बड़े नालों एवं छोटी नालियां भी बनाई जाएंगी। अलग-अलग विभागों की ओर से इस योजना में पहले से ही अलग स्थान मांगा जा रहा है।

    मेडिसिटी का भी है प्रावधान

    इस टाउनशिप में मेडिसिटी का भी प्रावधान किया गया है। इसमें डाक्टरों के लिए भूखंड दिए जाएंगे। एंबुलेंस की पार्किंग से लेकर नर्सिंग होम, डाक्टरों के आवास, पैथालोजी के लिए भूखंड आवंटित किए जाएंगै। एम्स की स्थापना के बाद इस क्षेत्र में मेडिसिटी विकसित करने से शहर के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते होने वाली भीड़भाड़ कम हो सकेगी।

    जलनिकासी के होंगे पुख्ता इंतजाम

    मुख्य अभियंता ने बताया कि जिस स्थान पर यह टाउनशिप विकसित की जा रही है, वहां जलजमाव नहीं होता है। इसके बावजूद जलनिकासी के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। कंसलटेंसी फर्म इसको लेकर भी कार्ययोजना तैयार कर रही है।

    अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

    खोराबार में जीडीए द्वारा अधिग्रहीत जमीन के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण किया गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान जीडीए की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन अब टाउनशिप विकसित करने का काम शुरू होने वाला है। अतिक्रमण पर जल्द ही जीडीए का बुलडोजर चलाया जाएगा। दो से तीन भूखंडों पर वाद चल रहा है लेकिन इससे टाउनशिप को विकसित करने में कोई अड़चन नहीं आएगी।

    अधिकारी बोले

    जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि जीडीए द्वारा खोराबार में अत्याधुनिक टाउनशिप लांच करने की तैयारी तेजी से की जा रही है। जल्द ही इस योजना को लांच किया जाएगा। इसमें आवासीय, व्यावसायिक भूखंड होंगे। स्कूल, होटल, माल के लिए जगह होगी। अलग से मेडिसिटी भी विकसित करने की तैयारी है।