Gorakhpur News: फर्जी डिग्री से क्लीनिक चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दर्ज किया गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा
गोरखपुर में गुलरिहा पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाकर अवैध क्लीनिक चलाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। कुशीनगर का अलाउद्दीन गिरोह का सरगना है। डॉ. राहुल नायक की शिकायत पर जांच हुई जिसमें गाजीपुर में अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर का पता चला। पुलिस ने सेंटर संचालक बृजेश लाल को गिरफ्तार किया जिसने वाराणसी के ओमप्रकाश गौतम से डिग्री खरीदने की बात कही।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। असली डॉक्टर के नाम पर फर्जी डिग्री तैयार कर उसे बेचने, उससे कई जिलों में अवैध रूप से क्लीनिक व डायग्नोस्टिक सेंटर चलाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों पर गुलरिहा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह का सरगना कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी अलाउद्दीन को बनाया गया है।
गिरोह के अन्य सदस्यों में गाजीपुर के पदुमपुर मैगरराय निवासी बृजेश लाल, वाराणसी के ओमप्रकाश गौतम और दीपक विश्वकर्मा, साथ ही प्रयागराज के श्रीराम पांडेय शामिल हैं।
गुलरिहा थाने में 17 मई 2024 को डॉ. राहुल नायक ने दी तहरीर में बताया था कि उनके नाम से फर्जी डिग्री बनवाकर अल्ट्रासाउंड और डायग्नोस्टिक सेंटर चलाया जा रहा है। जांच में पता चला कि गाजीपुर के जखनियां में उक्त डिग्री के आधार पर अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित हो रहा है।
पुलिस ने सेंटर के संचालक बृजेश लाल को गिरफ्तार किया, जिसके बयान पर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। बृजेश ने बताया कि उसे यह डिग्री वाराणसी के सारनाथ निवासी ओमप्रकाश गौतम ने 50 हजार रुपये में बेची थी। ओमप्रकाश पटना से अवैध डिप्लोमा बनवाकर वाराणसी के जाल्हूपुर में ‘आदर्श डेंटल एंड आई क्लीनिक’ चला रहा था।
उसने यह डिग्री दीपक विश्वकर्मा से 35 हजार में खरीदी थी, जो चौबेपुर में सहारा अस्पताल का संचालक है। दीपक ने बताया कि अस्पताल में काम करने वाला सुहैल फर्जी डिग्री मुहैया कराता था।
पुलिस जांच में वाराणसी और प्रयागराज में भी फर्जी डिग्री के आधार पर क्लीनिक संचालित होने की पुष्टि हुई है। सभी आरोपितों पर गैंग्सटर एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गैंग्सटर की कार्रवाई के बाद राजस्टव टीम की मदद से आरोपितों के संपत्ति का व्यौरा जुटाया जाएगा। इसके बाद जब्ती की कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।