Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Fruit Rate: नवरात्र के बाद घट गए फलों के भाव, सेव-केला और पपीता हुआ बेहद सस्ता- यहां जानें रेट

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 02:21 PM (IST)

    Fruits Rates In Gorakhpur त्योहारों के सीजन के शुरूआत में फलों के रेट बढ़े लेकिन नवरात्र समाप्त होते ही इनके दामों में गिरावट आ गई है। 80 रुपये किलो बिकने वाला सेव अब सौ रुपये में डेढ किलो मिल रहा है।

    Hero Image
    Fruit Rate: नवरात्र के बाद घट गए फलों के भाव। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Fruit Rate In Gorakhpur: नवरात्र के साथ चढ़े फल बाजार में नवरात्र खत्म होने के साथ ही नरमी आ गई है। थोक ही नहीं फुटकर में भी फलों के भाव कम हो गए हैं। ऐसे में इस समय लोग खूब फलों की खरीदारी कर रहे हैं। आवक के साथ ही इस समय सेव, केला व पपीता की खूब बिक्री हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ रुपये में डेढ़ किलो मिल रहा सेव

    फल विक्रेता संतोष गुप्ता ने बताया कि नवरात्र के दौरान 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिकने वाला सेव इस समय सौ रुपये में डेढ़ किलो मिल रहा है। थोक में भी पंद्रह किलो की पेटी आठ सौ रुपये की जगह साढ़े छह सौ रुपये में बिक रही है। इसी तरह 40 से 50 रुपये प्रति दर्जन के भाव बिकने वाला केला 30 रुपये दर्जन तथा 40 रुपये प्रति किलो वाला पपीता 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

    फल विक्रेता ने बताई फलों के रेट कम होने की वजह

    फल विक्रेता श्याम मोहन ने बताया कि फल के भाव में कमी का कारण इस समय कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश है। क्योंकि यदि गोदाम में रखा माल नहीं बिका तो सड़ जाएगा। पूंजी न फंसे इसलिए भाव में कमी कर हम माल बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि छठ में बाजार में तेजी की उम्मीद है। छठ के बाद शादी-विवाह शुरू हो जाएगा। जिसके बाद से भाव और चढ़ेगा।

    फलों की जमकर खरीदारी कर रहे ग्राहक

    शहर के सभी बाजारों में फलों की खरीदारी करते लोग दिख रहे हैं। शहर के सबसे बड़े फलमंडी महेवा में थोक रेट पर फलों के दाम काफी कम हो गए हैं। ऐसे में दूर-दूर से दुकानदार यहां फलों की खरीदारी के लिए आ रहे हैं। वहीं शहर के प्रमुख चौराहों जैसे रुस्तमपुर, कचहरी चौराहा, मोहद्दीपुर, धर्मशाला सहित कई स्थानों पर फलों के ठेले पर लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है। सेव- केले की खरीदारी अधिकतर लोग कर रहे हैं।