तीन तलाक और चार विवाह पर जल्द लगे प्रतिबंध: योगी
भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी का स्वागत किया और तीन तलाक और चार विवाह की कुप्रथा पर जल्द प्रतिबंध की मांग की ।
गोरखपुर (जेएनएन)। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सांसद योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी का स्वागत करते हुए इसे संविधान सम्मत बताया है। उन्होंने तीन तलाक और चार विवाह की कुप्रथा पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
मोदी का चुनाव रद करने को खुली अदालत में सुनवाई के बाद याचिका खारिज
गोरखपुर में जारी बयान में योगी ने कहा कि भारत का संविधान जाति, मत, मजहब या लिंग के आधार पर किसी भी नागरिक से भेदभाव नहीं करता। ऐसे में किसी लोकतांत्रिक देश में तीन तलाक के आधार पर एक बड़ी आबादी को कैसे न्याय से वंचित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया के 21 बड़े मुस्लिम देशों में तीन तलाक और चार विवाह की कुप्रथा पर पूरी तरह से रोक है। आखिर यह प्रतिबंध भारत में क्यों नहीं लगाया जाता। तीन तलाक और चार विवाह की यह कुप्रथा पूरी तरह असंवैधानिक, अव्यवहारिक और बर्बर है। इसे जितनी जल्दी हो सके, प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।