Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर की इन सड़कों को बनाया जाएगा फोरलेन, सोनौली जाना होगा आसान, सीएम योगी ने किया एलान

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 11:05 AM (IST)

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी गोड़धोइया नाला की वजह से आधा शहर चोक हो जाता था। आज उस नाला का रामगढ़ताल की तरह ऐसा कायाकल्प हो रहा है कि वहां लोग सेल्फी लेने जाएंगे। गोड़धोइया नाला को नदी के स्वरूप में विकसित किया जाएगा और यह धरती का स्वर्ग लगेगा। इसके दोनों तरफ पौधरोपण कर इसके आसपास के क्षेत्र को हरा भरा बनाया जाएगा।

    Hero Image
    सीएम योगी ने गोरखपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्‍यास किया।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि राप्ती तट पर स्थित हाबर्ट बांध, माधोपुर तटबंध को फोरलेन बनाया जाएगा जो सोनौली मार्ग से जुड़ेगा। टू लेन और फोरलेन सड़कों की श्रृंखला का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार 50 साल की गारंटी वाली सड़कें बनवा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि टाउनहाल से होते हुए रेती रोड, गीता प्रेस तक तथा धर्मशाला से अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर होते हुए पांडेयहाता की सड़कें भी चौड़ी की जाएंगी। साथ ही हाबर्ट बंधा, माधोपुर तटबंध से चौड़ा करते हुए इसे सोनौली मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। एचएन सिंह चौराहा से हड़हवा फाटक होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक कि सड़क भी टूलेन-फोरलेन होने जा रही है।

    कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन, गोरखपुर न्यूज लेटर का विमोचन तथा 34 सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

    अपराध का गढ़ नहीं, शूटिंग-सेल्फी का केंद्र बना रामगढ़ताल

    मुख्यमंत्री ने रामगढ़ताल की चर्चा करते हुए कहा कि सात साल पहले रामगढ़ताल गंदगी और अपराध का गढ़ था। इसके पास स्थित सर्किट हाउस में किसी वीआईपी को ठहराने से पहले पीएसी लगानी पड़ती थी, वही रामगढ़ताल आज सेल्फी और शूटिंग का केंद्र बन गया है। भोजपुरी के सुपरस्टार रविकिशन इस ताल के पास मकान बनवाकर रह रहे हैं।

    हरियाली विकसित करें, कंक्रीट का जंगल न दिखे शहर

    मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर कंक्रीट का जंगल नहीं दिखना चाहिए। जरूरी है कि इसे सुंदर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण किया जाए। उन्होंने सभी पार्षदों से अपील की कि वे आने वाले वन महोत्सव में अपने वार्ड की खाली जमीनों पर पौधरोपण और लगाए गए पौधों का संरक्षण करें। आमजन भी इसमें सहयोग करें।

    बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार की शाम नगर निगम की 482 करोड़ रुपये की 253 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद निगम परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।