Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर विश्वविद्यालय में इसी सत्र से होगी इंजीन‍ियर‍िंग के चार ब्रांच की पढ़ाई

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jul 2021 01:30 PM (IST)

    गोरखपुर विश्वविद्यालय में इस सत्र से शुरू होने वाले स्व-वित्तपोषित इंजीन‍ियर‍िंग पाठ्यक्रम के संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में इंस्टीट्यूट आफ इंजीन‍ियर‍िंग की स्थापना हो चुकी है। विभागवार अध्ययन कक्ष भी निर्धारित कर लिया गया है।

    Hero Image
    गोरखपुर विश्वविद्यालय में इसी सत्र से होगी इंजीन‍ियर‍िंग की पढ़ाई। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में इस सत्र से शुरू होने वाले स्व-वित्तपोषित इंजीन‍ियर‍िंग पाठ्यक्रम के संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में इंस्टीट्यूट आफ इंजीन‍ियर‍िंग की स्थापना हो चुकी है। विभागवार अध्ययन कक्ष भी निर्धारित कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भवन के प्रथम और द्वितीय तल पर स्थापित हुए सभी विभाग

    इंस्टीट्यूट के समन्वयक प्रो. शांतनु रस्तोगी ने बताया कि मूल्यांकन भवन में इन्फार्मेशन टेक्नालाजी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन और मैकेनिकल इंजीन‍ियर‍िंग की पढ़ाई होगी। भवन के भूमि तल पर डायरेक्टर, डीन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और एकाउंट अफसर का कार्यालय होगा। भूमि तल पर कमेटी रूम, प्लेसमेंट सेल एवं ट्रेन‍िंग और रिसर्च एंड डेवलपमेन्ट सेल बनाया जाएगा। एआइसीटीई के मानकों के अनुसार लाइब्रेरी, ई-रिसोर्सेज, रिसेप्शन और वेट‍िंग रूम भी भूमि तल पर ही बनाया गया है।

    यहां चलेंगी कक्षाएं

    इंस्टीट्यूट की सलाहकार ई. एपी स‍िंह ने बताया कि मूल्यांकन भवन के प्रथम तल पर डिपार्टमेंट आफ आइटी एंड कप्यूटर साइंस स्थापित किया गया है। आइटी की पढ़ाई के लिए छह क्लासरूम तथा छह लैब बनाए जाएंगे। ऐसे ही कंप्यूटर साइंस के लिए भी छह क्लासरूम तथा छह लैब तैयार किये गए है। मूल्यांकन भवन के दूसरे तल पर सिविल एवं मैकेनिकल इंजीन‍ियर‍िंग विभाग होगा। मेकैनिकल इंजीन‍ियर‍िंग की वर्कशाप भौतिक विज्ञान विभाग में बनाई गई है।

    सेडिका के स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन अब 10 तक

    सेंट एंड्रयूज कालेज प्रशासन ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। कालेज प्राचार्य प्रो. जेके लाल ने बताया कि यह निर्णय अभ्यर्थिंयों की मांग को देखते हुए लिया गया है। अभ्यर्थिंयों ने कोविड संक्रमण का हवाला देते हुए तिथि विस्तार की मांग की थी।

    उम्मीद से बेहतर रहा सीआइसीएसई बोर्ड का रिजल्ट

    सीआइसीएसई बोर्ड का रिजल्ट उम्मीद से बेहतर आने पर छात्र ही नहीं स्कूलों के शिक्षक भी खुश हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि रिजल्ट आने से न सिर्फ स्कूलों का रिकार्ड सुधरा है बल्कि अच्छे नंबर पाने वाले छात्रों को अपना करियर संवारने का भी एक अच्छा अवसर मिला है।