Gorakhpur News: सेलखड़ी पाउडर से बना रहे थे खोया, खाद्य सुरक्षा की टीम ने मारा छापा तो अफसर भी रह गए हैरान
गोरखपुर में भारी मात्रा में नकली खोया पकड़ा गया है। सेलखड़ी पाउडर जिसका इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन व क्रीम पाउडर में होता है उसकी से खोया बनाया जा रहा था। टीम छापा मारकर छह क्विंटल खोया नष्ट कराया। साथ ही जांच के लिए नमूने भेजे गए। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के पास से 70 किलोग्राम मिलावटी खोया जब्त कर नष्ट कराया गया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिस सेलखड़ी पाउडर का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन में क्रीम व पाउडर बनाने में किया जाता है, मिलावटखोर उसी से खोया बना रहे हैं। राप्तीनगर में रामदास यादव के राकेश ट्रेडर्स फर्म पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने छापा मारा तो अफसर भी हैरान रह गए।
छह क्विंटल खोया तैयार हो चुका था। इसे बनाने में सेलखड़ी, रिफाइंड तेल और मिल्क पाउडर का इस्तेमाल किया गया था। टीम ने खोया नष्ट करा दिया है। इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के पास से 70 किलोग्राम मिलावटी खोया जब्त कर नष्ट कराया गया। इसकी कीमत 17 हजार पांच सौ रुपये थी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय कुमार गुंजन और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान की शुरुआत तारामंडल क्षेत्र से की गई। यहां सिद्धार्थ एन्क्लेव में शहाबुद्दीन अंसारी के प्रतिष्ठान से पनीर के नमूने लिए गए। बूंदी भी नष्ट कराई गई। गोदाम की व्यवस्था ठीक नहीं मिली। इसके लिए संचालक को नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें, Diwali 2023: रोशनी के पर्व पर घर की शोभा बढ़ाएंगी डेकोरेटिव LED व लेजर लाइट, पानी से जलने वाले दीयों की बढ़ी मांग
शुक्ला पनीर केंद्र एवं स्वीट्स बिछिया, जय ट्रेडर्स खोयामंडी, एमएस कुक एंड कैटरर्स खोयामंडी, राजेश स्वीट्स गजपुर बांसगांव, प्रेमशंकर जायसवाल कौड़ीराम, मैनउल्लाह व वसीर खोखर टोला और रिलाइंस स्मार्ट प्वाइंट शाहपुर में छापा मारकर खोया, दूध, पेड़ा, बादाम, बेसन लड्डू, काला जामुन, अनिक घी, सोनपापड़ी आदि का नमूना लिया गया।
यह भी पढ़ें, Indian Railway: त्योहारों पर यात्रियों का सफर होगा आसान, अब घर बैठे ऑनलाइन बुक होंगे जनरल और प्लेटफार्म टिकट
हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि राप्तीनगर में राकेश ट्रेडर्स से खोया, दूध, बर्फी व अपमिश्रित पाउडर का नमूना लिया गया। इसके साथ ही ढाई क्विंटल बूंदी, 40 किलोग्राम सेलखड़ी पाउडर नष्ट कराया गया। कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।