Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Airport से उड़ानों का समय बदला, नया शेडयूल जारी- इस त‍िथ‍ि से लागू होगी नई व्‍यवस्‍था

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Dec 2021 07:57 AM (IST)

    Flight schedule in Gorakhpur Airport गोरखपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने उड़ानों के समय में बदलाव कर दिया। नया शेडयूल जारी कर दिया गया जिसमें उड़ानों का सिलसि ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोरखपुर से फ्लाइट का श‍िड्यूल बदल गया है। - फाइल फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Flight schedule in Gorakhpur Airport: टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ बढऩे के चलते हो रही दिक्कतों को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने उड़ानों के समय में बदलाव कर दिया। नया शेडयूल जारी कर दिया गया, जिसमें उड़ानों का सिलसिला सुबह दस बजे से शुरू होकर शाम सात बजे तक चलेगा। उड़ानों का यह शेड्यूल 31 मार्च तक लागू रहेगा। एक अप्रैल से समर शेड्यूल लागू होगा। इसकी घोषणा एयरपोर्ट प्रशासन बाद में करेगा। उड़ानों के समय में एक माह के भीतर दूसरी बार बदलाव किया गया है। एक नवंबर को एयरपोर्ट प्रबंधन ने विंटर शेड्यूल जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीड़ बढऩे से यात्रियों को हो रही दिक्कत के चलते एयरपोर्ट प्रबंधन ने उठाया कदम

    गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, प्रयागराज एवं लखनऊ के इंडिगो, स्पाइस जेट एयरलाइंस की उड़ानें होती हैं। एयरपोर्ट से रोजाना सात शहरों के लिए कुल 14 फ्लाइटें हैं। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेयी ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के के लिए उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है।

    अब इस शेड्यूल से होगी गोरखपुर से हवाई जहाजों की उड़ान

    इंडिगो एयरलाइंस-

    शहर आगमन प्रस्थान

    दिल्ली 12.10 बजे 12.40 बजे

    प्रयागराज 13.00 बजे 13.20 बजे

    हैदराबाद 14.00 बजे 14.30 बजे

    दिल्ली 15.55बजे 16.20 बजे

    कोलकाता 16.30 बजे 16.50 बजे

    मुंबई 18.30 बजे 19.00 बजे

    स्पाइस जेट एयरलाइंस

    मुंबई 10.20 बजे 10.50 बजे

    दिल्ली 11.10 बजे 11.40 बजे

    दिल्ली 13.20 बजे 13.40 बजे

    एयर एलायंस

    दिल्ली 15.15 बजे 15.40 बजे

    लखनऊ 18.05 बजे 18.30 बजे।

    फिर से चलेगी गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस

    लखनऊ तक की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोहरा के चलते एक दिसंबर से निरस्त की गई 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस फिर से चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार यह ट्रेन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त कर दी गई थी। लेकिन लोगों की सुविधा के लिए दोबारा चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दो दिसंबर से ऐशबाग से तथा तीन दिसंबर से गोरखपुर से चलाई जाएगी।