Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में दो बाइक की टक्कर में पिता व बेटियों समेत पांच की मौत, तीन घायल

    मोहद्दीपुर बिजली घर के सामने शुक्रवार की रात 1145 बजे दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में पिता और दो बेटियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बेटा घायल है। वहीं एक अन्य बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराकर ट्रक से भिड़कर घायल हो गया। कैंट पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 07 Dec 2024 08:09 AM (IST)
    Hero Image
    मोहद्दीपुर सड़क दुर्घटना के बाद जिला अस्पताल में पहुंची पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मोहद्दीपुर बिजली घर के सामने शुक्रवार की देर रात लगभग 11:45 बजे दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पिता और दो बेटियों सहित पांच की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बेटा घायल हैं। वहीं, एक अन्य बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराने के बाद ट्रक से भिड़कर घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंट पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना। मृतकों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रांत, उनकी दो वर्षीय बेटी लाडो तथा एक साल की बेटी परी के रूप में हुई।

    इस हादसे में रुस्तमपुर के मोनू चौहान और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सूरज की भी मृत्यु हो गई। विक्रांत की पत्नी निकिता और पांच साल का बेटा अंगद घायल है। डाक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक बताई है। वहीं तीसरे बाइक पर सवार घायल की पहचान चिन्मयानंद के रूप में हुई है।

    दर्द विदारक घटना शुक्रवार की रात मोहद्दीपुर आरके बीके के पास हुई। सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गई। घटना के बाद बिलाप करती महिला। अभिनव राजन चतुर्वेदी


    पुलिस के मुताबिक देर रात 11:45 बजे सूरज और मोनू एक ही बाइक से मुंडन कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। विक्रांत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से अपने घर मोहद्दीपुर बिजली कालोनी की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास विक्रांत ने बाइक मोड़कर कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया इसी बीच कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से टक्कर हो गई।

    इस हादसे के बाद एक तीसरा बाइक सवार युवक भी दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराने के बाद ट्रक से जा भिड़ा। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीसरे युवक की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड से चिन्मयानंद मिश्रा के रूप में की। वह कहां के रहने वाला है, पुलिस इसका पता लगा रही है। पुलिस के अनुसार मोनू एंबुलेंस चालक था और विक्रांत सफाईकर्मी।

    मोहद्दीपुर सड़क दुर्घटना में मौत के बाद जिला अस्पताल में बिलाप करते परिवारीजन। जागरण


    पुलिस इसके स्वजनों से संपर्क कर रही है

    मृतकों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रांत, उनकी दो वर्षीय बेटी लाडो तथा एक साल की बेटी परी के रूप में हुई। इसके अलाव रुस्तमपुर के मोनू चौहान और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सिराज की भी मृत्यु हो गई। घायलों में विक्रय की पत्नी निकिता और पांच साल का बेटा अंगद घायल है। वहीं तीसरे बाइक पर सवार घायल की पहचान चिन्मयानंद के रूप में हुई है। पुलिस इसके स्वजनों से संपर्क कर रही है।

    मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास हुआ हादसा

    पुलिस के मुताबिक रात 11:45 सूरज और मोनू एक ही बाइक से किसी मुंडन कार्यक्रम से घर लौट रहे थे जबकि विक्रांत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से किसी कार्यक्रम से अपने घर मोहद्दीपुर बिजली कालोनी की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास विक्रांत ने अपनी बाइक मोड़कर कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया उसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से टक्कर हो गई।

    मोहद्दीपुर सड़क दुर्घटना में घायल की जांच करते चिकित्सक। जागरण


    तीनों घायलों का इलाज चल रहा है

    इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार युवक भी इनसे टकराया और वह बाइक लेकर ट्रक से जाकर भिड़ गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने एक के बाद एक कर पांच को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।

    पुलिस ने तीसरे युवक की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड से चिन्मयानंद मिश्रा के रूप में की। वह कहां के रहने वाले पुलिस पता लगाते हुए उने स्वजन से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। उधर हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है।