Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर रेलवे यांत्रिक कारखाने में लगी आग से मची भगदड़, बाल-बाल टली बड़ी दुर्घटना

    गोरखपुर के यांत्रिक कारखाने में मरम्मत के दौरान पावरकार में आग लग गई जिससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। रेलवे सुरक्षा बल और दमकल की गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। वेल्डिंग के दौरान चिंगारी उठने से आग लगी थी। रेलवे प्रशासन ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

    By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:21 AM (IST)
    Hero Image
    यांत्रिक कारखाना में आग से जली पावरकार। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में गुरुवार की शाम मरम्मत के दौरान पावरकार में आग लग गई। अचानक आग की लपटे और धुआं उठता देख कारखाना कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। अफरातफरी के बीच रेलवे सुरक्षा बल के जवान, अधिकारी और कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग और विकराल रूप धारण करने लगी। आग की लपटें देख कारखानाकर्मी डर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारखाना से बाहर उठता धुआं देख आसपास आवागमन कर रहे लोग भी सहम गए। दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पायी। इसके साथ ही बड़ी दुर्घटना टल गई।

    शाम 05:30 बजे के आसपास कुछ कर्मचारी पावरकार में मरम्मत के लिए वेंल्डिंग का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उठी चिंगारी धधक उठी। कर्मचारी अभी कुछ समझ पाते कि आग पूरी पावरकार में फैल गई। पावरकार धूं-धूं कर जलने लगी। पावरकार में उच्च क्षमता के जनरेटर में पर्याप्त मात्रा में डीजल थी था।

    आग अभी डीजल के पास पहुंचती कि उसपर काबू पा लिया गया। अन्यथा, आग और भयावह रूप ले लेती। आग दूसरे शापों तक पहुंच जाती। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तेजी से बचाव कार्य किया और कड़ी मशक्कत के बाद रात 07:30 बजे के आसपास आग को पूरी तरह बुझा लिया।

    कुछ माह पहले भी यांत्रिक कारखाना में मरम्मत के दौरान एक कोच में आग लगने की घटना हुई थी। पिछले साल भी कारखाने में आग लगने की घटना हुई थी। लगातार आग लगने की घटनाएं यांत्रिक कारखाने की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Munger Train Divert: तीन सितंबर तक रुकी 48 ट्रेनें की रफ्तार, सात ने बदला रास्ता; चेक करें लिस्ट

    जानकारों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल, रेलवे प्रशासन ने आग लगने की घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। टीम ने जांच भी शुरू कर दी है।