गीडा में फिर पकड़ी गई बड़ी बिजली चोरी, फार्म मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज
गीडा में चोरी की बिजली से लेयर फार्म और मुर्गी दाना प्लांट चल रहा था। इसकी सूचना पर छापा मारा गया। इस दौरान विजिलेंस ने लोड की जांच की तो 21 किलोवाट का लोड मिला। जिसके बाद फार्म मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में फिर बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई है। लेयर पोल्ट्री फार्म और मुर्गी दाना प्लांट को पोल से चार फेज की लाइन जोड़कर चलाया जा रहा था। फार्म के लिए दो किलोवाट का कनेक्शन लिया गया था। तीन साल से फार्म चल रहा है लेकिन बिजली निगम के अफसरों और कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ये है मामला: सहजनवां थाना क्षेत्र के बसिया निवासी राजेश सिंह सोलंकी का इसी थाना क्षेत्र के बेलहरमाफी में लेयर पोल्ट्री फार्म और मुर्गी दाना प्लांट है। विजिलेंस के प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि फार्म में चोरी से बिजली जलाने की सूचना के बाद दोपहर में छापा मारा गया। दो किलोवाट का कनेक्शन लिया गया था लेकिन चार फेज की सीधी लाइन पोल से जोड़ी गई थी। इस लाइन से फार्म हाउस में बिजली चलती मिली। विजिलेंस ने लोड की जांच की तो 21 किलोवाट से ज्यादा मिली। इसके बाद एंटी थेफ्ट बिजली थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई। एंटी थेफ्ट बिजली थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
तीन मंजिला होटल की जांच रिपोर्ट नहीं आई: गीडा में तीन किलोवाट के कनेक्शन पर तीन मंजिला होटल संचालित होने के मामले की जांच रिपोर्ट देने में देर की जा रही है। 30 मार्च को विजिलेंस ने छापा मारा तो 15.24 किलोवाट का लोड मिला था। मीटर में 56 हजार से ज्यादा यूनिट स्टोर मिली। होटल पर लगे मीटर और निगम के रिकार्ड में दर्ज मीटर के नंबर अलग-अलग मिले। इस मीटर को बदलने की तैयारी थी लेकिन तब तक छापा पड़ गया। एफआइआर दर्ज होने के बाद गीडा के अफसरों ने कनेक्शन का लोड बढ़ा दिया। इसकी जानकारी मुख्य अभियंता राजेंद्र प्रसाद को हुई तो उन्होंने चार अप्रैल को विद्युत परीक्षण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव और विद्युत वितरण खंड कौड़ीराम के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र को जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा। आठ दिन बीतने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आयी है।
अधिकारी बोले: गोरखपुर जोन के मुख्य अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गीडा में बिजली चोरी का मामला संज्ञान में आया है। होटल वाले मामले की जांच रिपोर्ट जल्द देने के लिए टीम को निर्देशित किया गया है। निगम को राजस्व का नुकसान पहुंचाना भ्रष्टाचार की श्रेणी में आने वाला आपराधिक कृत्य है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रुस्तमपुर इलाके में पांच पर बिजली चोरी की एफआइआर
बिजली निगम की टीम ने रुस्तमपुर क्षेत्र में छापा मारा। पांच उपभोक्ताओं के परिसर में चोरी से बिजली का उपभोग मिला। सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी गई है। टीम ने 132 कनेक्शनों की जांच की। अधीक्षण अभियंता शहर यूसी वर्मा के निर्देश पर नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम टाउनहाल के अधिशासी अभियंता नवनीत प्रजापति, विजिलेंस प्रभारी शहर दिलीप मिश्र और एसडीओ वीके मल्ल रुस्तमपुर पहुंचे। यहां विजिलेंस की टीम के साथ जांच अभियान शुरू किया। चिलमापुर में किरन राय के परिसर की जांच में लोड से कम रीडिंग मिलने पर अफसरों ने मीटर खुलवाया तो शंट मिला। राणा प्रताप सिंह के मीटर में भी शंट मिला। चिलमापुर में ही अजय पाल यादव, कलावती और सुभानउल्लाह के परिसर की जांच में मीटर से पहले केबल काटकर बिजली चोरी मिली।
नवनीत प्रजापति ने बताया कि 132 कनेक्शनों की जांच की गई। स्मार्ट मीटर वाले बकायेदारों की आपूर्ति ठप की गई । टीम में तारामंडल के अवर अभियंता प्रमोद यादव भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।