Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में फिल्म अभिनेता गोविंदा नौ अगस्त को आएंगें, फ्री में मिलेगा टिकट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2019 04:31 AM (IST)

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा और क्राइम पेट्रोल के अनूप सोनी नौ अगस्त को आएंगे। एडी माल सिनेमाज में कार्यक्रम होगा।

    गोरखपुर में फिल्म अभिनेता गोविंदा नौ अगस्त को आएंगें, फ्री में मिलेगा टिकट

    गोरखपुर, जेएनएन। सिनेमा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जागरण फिल्म फेस्टिवल अपने 10वें संस्करण के साथ एक बार फिर आपके बीच आ रहा है। नौ अगस्त से लगने वाले तीन दिन के इस फिल्मी मेले में फिल्मी दुनिया के हर रंग से रूबरू होने का मौका शहरवासियों को मिलेगा। हास्य फिल्में गुदगुदाएंगी तो गंभीर फिल्में गहरा संदेश दे जाएंगी। फिल्मी दुनिया को लेकर मन में उठने वाली जिज्ञासाओं को शांत करने का भी पूरा इंतजाम होगा। गुदगुदाने की जिम्मेदारी निभाएंगे गोविंदा अपनी हास्य फिल्म कुली नं1 के जरिए। जिज्ञासा शांत करने का जिम्मा होगा मशहूर टीवी स्टार अनूप सोनी पर। अनूप सोनी महोत्सव के दूसरे दिन दर्शकों के साथ संवाद करेंगे। अपनी बात रखेंगे तो दर्शकों के सवालों का जवाब भी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडी मॉल के एडी सिनेमाज में आयोजित है फिल्म महोत्सव

    शहर के एडी मॉल के एडी सिनेमाज में नौ से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस फिल्म महोत्सव में 10 फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। साथ ही आठ शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कादर खान को श्रद्धाजंलि देने के लिए महोत्सव के दूसरे दिन डेविड धवन की फिल्म कुली नं 1 का प्रदर्शन किया जाएगा। तीन सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय, लेखन और निर्देशन करने वाले कादर खान का दिसंबर 2018 में निधन हो गया था।

    दिखाया जाएगा इन फिल्मों को

    महोत्सव के पहले दिन का मुख्य आकर्षण अर्जेटीना की फिल्म आयरिश प्रिजनर होगी। यह पूरी फिल्म उस इलाके की एक झोपड़ी में शूट हुई है, जहां बर्फीले तूफान आते हैं। चर्चित फीचर फिल्म ताशकंद फाइल अंतिम दिन यानी 11 अगस्त को दिखाई जाएगी। इसी फिल्म के साथ महोत्सव का समापन होगा। झलकी, नकाश, चिल्ड्रेन प्लेईग गॉड, लुकाछिपी, सूरमा, तुंबाद, चिंटू का बर्थ-डे अन्य फिल्में हैं, जिन्हें महोत्सव के दौरान तीन दिन में दिखाया जाएगा। आयरिश प्रिजनर और चिल्ड्रेन प्लेईग गॉड का तो इंडिया प्रीमियर ही जागरण फिल्म महोत्सव में हो रहा है। नौ अगस्त को महोत्सव के उद्घाटन की झलकी फिल्म से फिल्म प्रदर्शन की शुरुआत होगी। फिल्म के निर्देशक ब्रह्मानंद के साथ संवाद का अवसर भी दर्शकों का मिलेगा। टीवीएफ की मास्टर क्लास भी महोत्सव के अंतिम दिन प्रदर्शित होगी।

    जागरण आफिस से लें महोत्सव का पास

    जागरण फिल्म महोत्सव का लुत्फ उठाने के लिए दर्शक दैनिक जागरण के सिविल लाइंस स्थित आफिस से पास हासिल कर सकते हैं। पास की उपलब्धता पहले आओ पहले पाओ के फार्मूले पर होगी। एडी सिनेमाज में सीट पाने का अधिकार भी इसी फार्मूले पर होगा। पास उपलब्ध कराने का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो जाएगा।

    सिनेमा संस्कृति को बढ़ाने का अभियान सराहनीय

    अभिनेता और सांसद रवि किशन का कहना है कि पिछले वर्ष जागरण फिल्म महोत्सव के नौवें संस्करण में मेरी फिल्म मुक्केबाज का प्रदर्शन हुआ था तो काफी अच्छा लगा था। सिनेमा संस्कृति को बढ़ाने का यह अभियान वास्तव में बेहद सराहनीय है। इसके माध्यम से वह फिल्में भी दर्शकों तक पहुंच रही हैं, जिन्हें सारी खूबियों के बावजूद देखने का मौका दर्शकों को नहीं मिल पाता।

    दर्शकों से सीधे संवाद का मौका देता है जेएफएफ

    अभिनेता पंकज त्रिपाठी कहना है कि जागरण फिल्म फेस्टिवल से मेरा एक अलग जुड़ाव है। करीब दस साल पहले मेरी पहली फिल्म धरम इस फेस्टिवल में दिखाई गई थी। जागरण फेस्टिवल के माध्यम से उन फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचा रहा है जो उन तक नहीं पहुंच पातीं। इसके जरिए कलाकार और दर्शक को सीधे एक दूसरे के साथ संवाद का भी मौका मिलता है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप