UP News: गांवों में चोरों की आहट से दहशत, ग्रामीण दे रहे रातभर पहरा
पीपीगंज और आसपास के गांवों में चोरों की अफवाहों से दहशत फैल गई है। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद अलग-अलग ग्रुपों में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर रातभर पहरा दे रहे है। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को सतर्क करते हुए किसी भी अनजान व्यक्ति को देखते ही पुलिस को सूचना देने की अपील की है। पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, पीपीगंज। नगर पंचायत क्षेत्र और आसपास के गांवों में बीते कुछ दिनों से चोरों के सक्रिय होने की चर्चाएं तेजी से फैल रही हैं। इंटरनेट मीडिया पर लाठी-डंडों और हथियारों से लैस अजनबी लोगों के वीडियो प्रसारित होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे अलग-अलग ग्रुपों में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर रातभर पहरा दे रहे है।
पीपीगंज थाना क्षेत्र के डिहुलिया, भगवानपुर, जंगल विहुली, अकटहवा, बगहीभारी, वार्ड नंबर 16 आजाद नगर डिहुलिया और वार्ड नंबर चार बगहीभारी सहित दर्जनों गांवों में ग्रामीण रात में हाथों में डंडा लेकर गश्त कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे खुद ही अपने गांव की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। चोरी की घटनाओं से लोग इतने भयभीत हैं कि रात होते ही हर गली-मोहल्ले में चौकसी बढ़ा दी जाती है। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को सतर्क करते हुए किसी भी अनजान व्यक्ति को देखते ही पुलिस को सूचना देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- यूपी से कोलकाता के लिए मिलेगी डायरेक्ट Train, वाराणसी के रास्ते गुजरेगी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि चोरों की आशंका को लेकर कस्बा क्षेत्र में पुलिस की तीन टीमें गश्त के लिए लगाई गई हैं। साथ ही पीआरवी को भी सक्रिय कर दिया गया है। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात है। वह घर पर रहते हुए किसी अनजान को देखकर पुलिस को सूचना दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।