Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के बाद पिता की मौत,बिखर गया परिवार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Apr 2021 11:18 PM (IST)

    आठ दिन पहले नवजात बेटी की हुई थी मौतगौर थाना क्षेत्र के बुद्ध बाजार की है घटना ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेटी के बाद पिता की मौत,बिखर गया परिवार

    जागरण संवाददाता, टिनिच, बस्ती : गौर थाने के टिनिच चौकी क्षेत्र के बुद्ध बाजार में आठ दिनों में बेटी व पिता की मौत की घटना ने सभी की आंखें नम कर दी। हर कोई नियति की क्रूरता पर अचंभित है। कोई दिलासा और ढांढस काम नहीं आ रहा। चीख और चीत्कार के सामने हर कोई असहाय नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त बाजार निवासी राममूरत अग्रहरि क्षेत्र के आमा चौराहे पर चाय की दुकान चलाते हैं। दस दिन पूर्व उनके बड़े बेटे 32 वर्षीय शिव दयाल अग्रहरि लकड़ी चीरते समय घायल हो गए। लकड़ी का टुकड़ा उसकी दाहिनी आंख में घुस गया था। गंभीर रूप से घायल शिव दयाल का इलाज पहले बस्ती उसके बाद गोरखपुर में चल रहा था। इसके बाद 18 अप्रैल को शिवदयाल की पत्नी मोनी से एक बेटी पैदा हुई। बहुत प्रयास के बाद भी नवजात को बचाया नहीं जा सका। पहले शिव दयाल की आंख का इलाज उसके बाद नवजात बेटी की मौत के गम से परिवार उबरा भी नहीं था कि वज्रपात हो गया। नवजात की मौत के आठवें दिन रविवार की सुबह अचानक शिव दयाल की तबियत खराब हुई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एक वर्ष पूर्व सिद्धार्थनगर जिले में शिव दयाल की शादी हुई थी। मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोग व रिश्तेदार घर पहुंचे। शिव दयाल दो बेटों में बड़ा था। वह कुछ दिनों तक कमाने के लिए बाहर भी गया था। इस समय घर पर रहकर ही दुकान में सहयोग कर रहा था। पत्नी मोनी बदहवास है। बेटी की मौत से मोनी की पहले गोद सुनी हुई उसके बाद पति शिव दयाल की मौत से उसका सुहाग उजड़ गया। शिव दयाल का अंतिम संस्कार कुआनो नदी के वाराह क्षेत्र घाट पर हुआ।