UP News: गोरखपुर में पानी की निकासी को लेकर किसान परेशान, जलभराव से नहीं हो पा रही फसलों की बुआई
स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस समस्या का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और नहर नालों की सफाई और मरम्मत की जाए।
खेतों में तालाब का भरा रहता है पानी। जागरण
डिजिटल डेस्क, जागरण, गोरखपुर। गोरखपुर जिले के ग्राम पानापार, बदर, देवघटा सहित आधे दर्जन गांव में ताल का पानी भर जाने से फसलों की बुआई प्रभावित रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से रास्ता बनाने के कारण नहर नालों से पानी नहीं निकल पाता है, जिससे खेतों में 12 महीने पानी भरा रहता है।
इस जलभराव के कारण किसानों को अपनी फसलों की बुआई और कटाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस समस्या का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और नहर नालों की सफाई और मरम्मत की जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उनकी फसलें और जीविका दोनों प्रभावित होंगी।
खजनी ब्लाक खंड विकास अधिकारी रमेश शुक्ला ने बताया कि ताल का अमृत सरोवर योजना के तहत सुंदरीकरण होना है। मौसम साफ रहा तो सुनियोजित प्लान के हिसाब से काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था होगी, जिससे ग्रामीणों को खेती बाड़ी में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।