Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Today's Major Programs In Gorakhpur: कृषि विज्ञान केंद्र पर आज होगा किसान मेला, जानिए और क्‍या-क्‍या होगा खास

    By Rahul SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 06:15 AM (IST)

    कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार में किसान मेला होगा। इसमें किसानों को खेती की नवीन तकनीक और किचन गार्डेन में लगाई जाने वाली सब्जियों के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विजयेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

    Hero Image
    कृषि विज्ञान केंद्र पर आज होगा किसान मेला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन : कृषि विज्ञान केंद्र, बेलीपार में मंगलवार को किसान मेला आयोजित है। इसमें किसानों को खेती की नवीन तकनीक और किचन गार्डेन में लगाई जाने वाली सब्जियों की उन्नत बीज के बारे में बताया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. एसके तोमर ने बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विजयेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे। पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तथा आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार प्रो. एपी राय विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह भी मेले में मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेगी ट्रेन

    पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 09 मार्च को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल निरस्त रहेंगी। इसके अलावा शहीद स्पेशल सहित कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

    अन्‍य कार्यक्रम

    जनकल्याण न्यास एवं हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वावधान में सुंदर कांड पाठ, रक्तदान शिविर, हवन एवं भजन संध्या का आयोजन राजेंद्र नगर स्थित माधव धाम में सुबह 10 बजे होगा। इसके अलावा जन समस्याओं को लेकर पूर्व पार्षद एकता मंच जिलाधिकारी को दोपहर 12 बजे ज्ञापन सौंपेगा। साथ ही सड़क, नाली एवं सफाई के मुद्दे पर नगर आयुक्त को महिला कांग्रेस की ओर दाेपहर 12 बजे ज्ञापन दिया जाएगा।

    कार्यशाला का उद्घाटन दोपहर 12.30 बजे सेराज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का उद्घाटन दोपहर 12.30 बजे सुभसा स्कल्पटर्स शिवपुर रोड सिंघड़‍िया में होगा और जेसीआइ गोरखपुर मिडटाउन द्वारा वृहद टीकाकरण अभियान दोपहर 2.30 बजे तारामंडल स्थित शाही ग्लोबल हास्पिटल में होगा। इसके अलावा महायोगी गुरु गोरक्षनाथ घाट पर राप्ती आरती शाम छह बजे से होगा। 

    प्रवेश के लिए पंजीकरण नौ मार्च से

    महाराणा प्रताप इंटर कालेज में कक्षा 6 से 9 एवं 11 ( हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम) का पंजीकरण फार्म आज सुबह 10:30 बजे से लेकर चार बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। यह जानकारी प्रधानाचार्य डा. अरुण कुमार सिंह ने दी।