गोरखपुर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामानों का चल रहा था कारोबार, छापेमारी कर बरामद किया गया यह माल
गोरखपुर जिले में तहसील प्रशासन व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नकली हार्पिक चाय की पत्ती जैस्मिन तेल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। कंपनी के जांच अधिकारी की तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि कारोबारी फरार है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के चौरी चौरा क्षेत्र में नामी कंपनी का नकली हार्पिक, जैस्मिन तेल, चाय की पत्ती, फेवीक्विक बनाने का कारोबार चल रहा था। कंपनी के जांच अधिकारी जनार्दन वर्मा की शिकायत पर तहसील प्रशासन व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में ग्राम अदाई महदेवा में स्थित एक गोदाम से बड़ी मात्रा में सामान बरामद हुए। आरोपित मौके से फरार हो गए। वहीं, नई बाजार स्थित कुछ दुकानों पर हुई छापेमारी में भी नकली सामान बेचते तीन दुकानदार अरविंद चौरसिया, जमील अहमद और मानू को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कंपनी के जांच अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने तीनों दुकानदार व अन्य के विरुद्ध कापीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
कंपनी के अधिकारी को मिली थी शिकायत
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि बीते कई माह से उन्हें शिकायत मिल रही थी कि चौरी चौरा क्षेत्र में उनकी कंपनी के नकली उत्पाद बनाए जा रहे हैं। कंपनी के कई कर्मचारियों को ग्राहक बनकर जांच करने के लिए दुकानों पर भेजा गया। इसमें पता चला कि उनकी ही कंपनी के नाम पर चौरी चौरा, सोनबरसा, नई बाजार, झंगहा समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में स्थित दुकानों पर नकली सामान बेचे जा रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद बुधवार को जांच अधिकारी के साथ कंपनी के मनीष गुप्ता, नायब तहसीलदार और पुलिस ने ग्राम अदाई महदेवा स्थित गोदाम में छापेमारी की।
ये सामान हुए बरामद
वहां से उन्हें नकली हार्पिक का एक लीटर के 25 पीस, 500 ग्राम के 1310 पीस, खाली डिब्बे के 1650 पीस, 2610 स्टीकर और 50 लीटर लिक्विड हार्पिक, टाटा कंपनी की नकली चाय की पत्ती का 250 ग्राम का 1960 पैकेट, खाली पाउच 1310 पीस व खुली चाय की पत्ती 35 किलो व एक पैकिंग मशीन, मोरिको कंपनी का नकली जैस्मिन तेल 190 मिली. के 2310 पीस, खाली डिब्बा 3250 पीस, ढक्कन 900 पीस, स्टीकर 19,660 और 50 लीटर तेल की एक बाल्टी के साथ इन्हें बनाने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए। पुलिस सभी सामान को जब्त कर थाने उठा लाई है। हालांकि छापेमारी के दौरान कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
छह माह से चल रहा था कारोबार
नामी कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बनाने का कारोबार करीब छह माह से चल रहा था। बाजार में कंपनी के सामान की मांग कम होने पर कराई गई जांच में इसका पर्दाफाश हुआ। ये कारोबारी नकली सामान तैयार करने के लिए कंपनी के नाम का स्टीकर तैयार कराते थे। बाहर से शीशी, ढक्कन और अन्य सामान मंगवाकर उनकी पैकिंग कर बाजार में सप्लाई करते थे।
दुकानदारों को थी इसकी जानकारी
कंपनी के कर्मचारी जांच के लिए जब क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने पहले एक-एक दुकानों पर जाकर नकली सामान की खरीदारी की। दो-तीन दिन बाद जब कर्मचारी थोक में ये सामान खरीदने पहुंचे और दुकानदारों से पूछा तो उन्होंने बताया कि ग्राम अदाई महदेवा में यह सामान बनते हैं। वहां से सस्ती दर पर इन्हें खरीदा जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।