UP News: गोरखपुर में एटीएस का छापा, घर में ही फर्जी आधार बनाने वाला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एटीएस ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आजमगढ़ मऊ गाजियाबाद और औरैया से सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस ने 25 हजार से अधिक फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। यह गिरोह अवैध रूप से रह रहे लोगों के फर्जी दस्तावेज तैयार करता था जिसके माध्यम से आधार कार्ड बनवाए जाते थे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रोहिंग्या, बांग्लादेशी व अन्य विदेशी नागरिकों का फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह पर आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने गुरुवार को शिकंजा कस दिया। अंतरराज्यीय गिरोह की धरपकड़ को लेकर प्रदेशभर में छापेमारी हुई।
गोरखपुर के चौरी चौरा पहुंची एटीएस की टीम ने राजीव तिवारी उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। उसके पास से फिंगर स्कैनर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, वीपीएन डिवाइस और बड़ी संख्या में तैयार किए गए फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले हैं।
पता चला कि टीम ने आजमगढ़, मऊ, गाजियाबाद, औरेया में भी छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
एटीएस सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, सहारनपुर और औरैया से लेकर बिहार के लखीसराय, कटिहार तथा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद व कोलकाता तथा दिल्ली-एनसीआर तक फैला है।
19 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर छापेमारी शुरू की। यह गिरोह ऐसे विदेशी नागरिकों या अवैध रूप से रह रहे लोगों का आधार कार्ड बनाता था, जिनके पास भारतीय दस्तावेज नहीं होते थे या फिर वे जन्मतिथि और स्थायी पता बदलवाना चाहते थे।
दलालों के माध्यम से गिरोह के सदस्य ग्राहकों से मोटी रकम लेकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और शपथ पत्र भी बनाते थे, फिर इन्हीं दस्तावेजों के जरिये आधार कार्ड तैयार या संशोधित कराए जाते थे।
गिरोह के सदस्य अब तक 25 हजार से ज्यादा आधार कार्ड तैयार कर चुके हैं। अलग-अलग जिलों में हुई छापेमारी में आजमगढ़ के मोहम्मद नसीम व मोहम्मद शाकिब, मऊ के हिमांशु राय, मृत्युंजय गुप्ता, औरैया के गौरव कुमार गौतम, गाजियाबाद के सलमान अंसारी और आजमगढ़ के विशाल कुमार के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।