Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, बेची जा रही रंगी हुई और एक्सपायर चायपत्ती

    Updated: Fri, 30 May 2025 07:43 AM (IST)

    गोरखपुर के चौरहिया गोला स्थित बंसल टी कंपनी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारकर 10 बोरी एक्सपायर चायपत्ती बरामद की। चायपत्ती को पानी में डालने पर उसका रंग लाल हो गया जिसके चलते अधिकारियों को केमिकल की मिलावट का संदेह है। नमूना जांच के लिए भेजा गया है और एक्सपायर चायपत्ती की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। डिस्ट्रीब्यूटर से जवाब तलब किया गया है।

    Hero Image
    चायपत्ती की जांच करते अधिकारी। सौ. खाद्य सुरक्षा विभाग।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चौरहिया गोला स्थित बंसल टी कंपनी में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारा। 10 बोरी एक्सपायर चायपत्ती मिली। चायपत्ती को पानी में डालते ही रंग लाल हो गया। टीम चायपत्ती में केमिकल के मिलावट की आशंका जताई और नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। साथ ही एक्सपायर चायपत्ती की बिक्री पर रोक लगा दी। इस दौरान कई व्यापारी भी पहुंचे और उन्होंने विरोध किया और अपना पक्ष रखा। डिस्ट्रीब्यूटर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली चायपत्ती की बिक्री होने की सूचना मिलने पर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डा. सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर टीम ने छापा मारा तो बड़ी मात्रा में एक्सपायर चायपत्ती मिली। सोनगाछी ब्रांड की चायपत्ती के पैकेट को खोलकर पानी में डाला गया तो रंग लाल हो गया।

    अधिकारियों ने केमिकल मिले होने की आशंका जताई। खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में नमूना भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के इंतजार के साथ यह भी जांच की जा रही है कि मिलावट कहां हो रही है? डिस्ट्रीब्यूटर विवेक बंसल ने पूछताछ में बताया कि एक्सपायर चायपत्ती को वापस करने के लिए रखा गया था।

    टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव, नागेंद्र चौधरी व कमल नारायण शामिल थे। इसके पूर्व खाद्य सुरक्षा विभाग ने नौसड़ में ट्रांसपोर्टर के गोदाम में छापा मारा था तो चायपत्ती में चमड़ा रंगने वाला रंग भी मिला था।

    इस मामले में 180 क्विंटल चायपत्ती जब्त कर ली गई थी। बाद में नमूने की रिपोर्ट असुरक्षित आई। उसके बाद देवरिया में भी मिलावटी चायपत्ती पकड़ी गई थी। धर्मशाला बाजार में चाय की दुकानों में सर्विलांस सैंपल लिए गए थे, वे नमूने भी फेल हुए थे।