संवेदनशील ट्रेनों में नए सिरे से लगेगी एस्कोर्ट ड्रयूटी, इन ट्रेनों पर रहेगी विशेष नजर Gorakhpur News
लाकडाउन के बाद सीमित संख्या में ट्रेनों का संचलन शुरू हुआ जिसमें जरूरत के हिसाब से एस्कोर्ट ड्यूटी लगती है। यात्रियों के साथ ही ट्रेनों की संख्या बढऩे ...और पढ़ें

गोरखपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होने व होली चलते बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए एसपी रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता से आने वाली ट्रेनों में नए सिरे से एस्कोर्ट ड्रयूटी लगाने का प्लान बनाया है। थानेदारों से अपराध की दृष्टि संवेदनशील मानी जाने वाली ट्रेनों की सूची मांगी है।
एसपी रेलवे ने थानेदारों से मांगी संवेदनशील ट्रेनों की सूची
लाकडाउन से पहले गोरखपुर अनुभाग से होकर गुजरने वाली 70 ट्रेनों में जीआरपी की एस्कोर्ट लगती थी। गोरखपुर, देवरिया, भटनी, मऊ, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, आनंदनगर, बहराइच व गाजीपुर थाने पर तैनात 600 सिपाही और 54 दारोगा की रोस्टर से ड्यूटी लगाई जाती थी। लाकडाउन के बाद सीमित संख्या में ट्रेनों का संचलन शुरू हुआ, जिसमें जरूरत के हिसाब से एस्कोर्ट ड्यूटी लगती है। यात्रियों के साथ ही ट्रेनों की संख्या बढऩे पर पुरानी व्यवस्था के अनुसार एस्कोर्ट लगाने की तैयारी चल रही है। एसपी रेलवे गोरखपुर ने अनुभाग के सभी थानेदारों को पत्र लिख रात के समय गोरखपुर अनुभाग से गुजरने वाली ट्रेनों का नाम व समय पूछा है। इन ट्रेनों में जीआरपी की एस्कोर्ट लगती है या नहीं यह भी बताने को कहा है। एसपी रेलवे गोरखपुर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव व होली में घर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। अपराध की दृष्टि से संवेदनशील मानी जाने वाली ट्रेनों की निगरानी करने के साथ ही एस्कोर्ट लगाई जाएगी।रात में अनुभाग से गुजरने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रहेगी।
यात्रियों को राहत, क्यूआर कोड से टिकटों की बुकिंग शुरू
गोरखपुर जंक्शन पर काउंटरों से टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। मोबाइल यूटीएस एप और क्यूआर कोड से भी टिकटों की बुकिंग शुरू है। अभी आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से टिकट नहीं बुक हो रहे हैं। जेटीबीएस से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी। दो रुपये अतिरिक्त देकर स्टेशन के बाहर ही टिकट खरीद लेंगे। दरअसल, गोरखपुर से बनकर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढऩे के साथ ही रेलवे प्रशासन टिकटों की बुकिंग सुविधा भी बढ़ाने लगा है। हालांकि अभी प्लेटफार्म टिकट और मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) नहीं जारी किए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।