UP Block Pramukh Chunav 2021: भाजपा प्रत्याशियों की सूची आने के बाद बढ़ी सरगर्मी, आज होगा नामांकन
UP Block Pramukh Chunav 2021 गोरखपुर में 20 ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख के लिए करीब 155 पर्चे बिके हैं। हर ब्लाक में प्रमुख दावेदार निर्विरोध निर्वाचित हो ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। UP Block Pramukh Chunav 2021: गोरखपुर जिले में 20 ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख के लिए करीब 155 पर्चे बिके हैं। आठ जुलाई गुरुवार को सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन होगा। तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन के बाद यह स्थिति साफ हो जाएगी कि ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचन होगा या फिर कांटे की लड़ाई होगी। हर ब्लाक में प्रमुख दावेदार निर्विरोध निर्वाचित होने के लिए जोर-आजमाइश में लगे हैं। उरुवा, पाली, चरगांवा, खोराबार जैसे ब्लााकों में कांटे की लड़ाई के आसार हैं। उरुवा में पर्चे की बिक्री के दौरान ही दो पक्षों में झड़प हो गई। एक अधिकारी को भी इसमें चोट आई है।
सपाइयों ने लगाया आरोप
ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री मंगलवार से हो रही है। पहले दिन 24 दावेदार पर्चे ले गए थे जबकि बुधवार को बांसगांव को छोड़कर सभी ब्लाकों में पर्चों की बिक्री हुई। सुबह से ही एआरओ ब्लाकों पर पहुंच गए थे। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में मात खाने वाली सपा सुबह से ही पर्चों की बिक्री को लेकर मुखर रही। पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी एवं एसएसपी से मिलकर कई ब्लाकों में पर्चे न देने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सपा प्रतिनिधि मंडल की ओर से दी गई ब्लाकों की सूची के आधार पर संबंधित एसडीएम व तहसीलदार को फोन कर हर इच्छुक बीडीसी सदस्य को पर्चा देने का निर्देश दिया गया। इस बीच दोपहर में भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही सरगर्मी भी बढ़ गई।
ब्लाकों में बिके पर्चे
उरुवा में सात, जंगल कौड़िया में दो, कैंपियरगंज में नौ, भरोहिया में आठ, बेलघाट में 13, पिपराइच में नौ, सहजनवां में छह, गगहा में 10, ब्रह्मपुर में तीन, भटहट में 11, पिपरौली में दो, बड़हलगंज में आठ, सरदारनगर में 13, पाली में नौ, बांसगांव में चार, कौड़ीराम में 20, खजनी में 14, गोला में दो, खोराबार में 14 व चरगांवा में 13 पर्चे बिके हैं। चरगांवा में भाजपा प्रत्याशी के अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख रामाश्रय निषाद की बहू पूजा ने भी पर्चा खरीदा है।
परमेश्वरपुर गांव के निवासी दीनानाथ निषाद के पर्चा खरीदने के साथ ही यहां सरगर्मी बढ़ गई है।पाली ब्लाक से भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र शशि प्रताप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पर्चा खरीदा है। भाजपा से ही टिकट की दावेदारी कर रहे प्रभाकर दुबे ने भी दावेदारी पेश करने के लिए पर्चा खरीदा है। कुछ अन्य दावेदारों ने भी पर्चा खरीदा है। खोराबार में भाजपा के प्रत्याशी शिव प्रसाद जायसवाल व रमावती देवी ने पर्चा खरीदा। गोला ब्लाक में भाजपा प्रत्याशी कुसमावती ने अकेले पर्चा खरीदा है।
उरुवा में पर्चा खरीदने को लेकर दो पक्षों में झड़प
उरुवा में पर्चा खरीदने को लेकर दो पक्षों में झड़प भी हुई। यहां पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। खजनी विधायक संत प्रसाद की पुत्रवधु शांति देवी ने पर्चा खरीदा है तो बीडीसी सदस्य प्रभावती देवी ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। प्रभावती को पूर्व ब्लाक प्रमुख रमा बुझारत दुबे के पक्ष का भी समर्थन है। खजनी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गुलाब सिंह की बहू अंशू सिंह ने पर्चा खरीदा तो रंजना सिंह, रीता सिंह, उर्मिला सिंह, आरती देवी, दुर्गावती सिंह, संध्या आदि ने भी नामांकन पत्र खरीदा है।
कौड़ीराम से गोरखपुर ग्रामीण के विधायक बिपिन सिंह की पत्नी नीता सिंह ने भी पर्चा खरीदा है। नीता को भाजपा ने अपना प्रत्याशी भी बनाया है। बड़हलगंज ब्लाक में कई लोगों ने दावेदारी पेश की है। भाजपा से प्रत्याशी बनाए गए राजीव पांडेय के अलावा रामअशीष राय, अवनीश राय की पत्नी वंदना राय, श्रीनाथ तिवारी की पत्नी सुनीता ने भी पर्चा खरीदा है। पिपरौली में कालेसर के पूर्व प्रधान दिलीप कुमार यादव ने नामांकन पत्र खरीदा है।
प्रशासन के सामने आज रहेगी चुनौती
जिला एवं पुलिस प्रशासन के सामने गुरुवार को चुनौती रहेगी। हर ब्लाक के प्रमुख दावेदारों ने बुधवार की रात से ही अन्य प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल न करने के लिए मनाने की कोशिश शुरू कर दी है। गुरुवार को कुछ स्थानों पर पर्चा दाखिल करने से रोकने के चक्कर में झड़प होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। कुछ ब्लाकों में तो मामला मैनेज हो सकता है लेकिन कुछ ब्लाकों में सीधी लड़ाई के आसार हैं। कल नामांकन दाखिल होगा एवं नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नौ जुलाई को नाम वापसी का दिन है तो 10 जुलाई को मतदान व मतगणना होगी।
यह हैं भाजपा के घोषित प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह बुधवार को भाजपा के 20 ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि भाजपा के सभी प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष की तरफ से जारी सूची में उरुवा से शांति बेलदार, कैंपियरगंज से अश्वनी जायसवाल, कौड़ीराम से नीता सिंह, खजनी से अंशु सिंह, खोराबार से शिव प्रसाद जायसवाल, गगहा से शिवाजी चंद्र, गोला से कुशमावती देवी, चरगांवा से वंदना सिंह, जंगल कौड़िया से ब्रजेश यादव, पाली से शशि प्रताप सिंह, पिपराइच से जर्नादन जायसवाल, पिपरौली से दिलीप कुमार यादव, बड़हलगंज में राजीव पांडेय, ब्रहमपुर से सुमन, बेलघाट से पूजा सिंह, बांसगांव से लालमती, भटहट से रेखा सिंह, भरोहिया से सुनीता सिंह, सरदार नगर से शशिकला यादव तथा सहजनवां से कंवलदीप चौहान बेलदार को प्रत्याशी बनाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।