गोरखपुर में नौकरी दिलाने के नाम मर्चेंट नेवी इंजीनियर से 1.18 लाख रुपये की ठगी, दर्ज कराई शिकायत
गोरखपुर में एक मर्चेंट नेवी इंजीनियर को नौकरी के नाम पर 1.18 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। एजेंट ने अच्छी सैलरी का वादा करके पैसे लिए और फर्जी एयर टिकट भेजा। गोरखनाथ थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है। एजेंट की पहचान के लिए मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी जुटाई जा रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मर्चेंट नेवी में कार्यरत सेकेंड इंजीनियर के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी हुई। गोरखनाथ क्षेत्र निवासी इंजीनियर आशुतोष शुक्ला से एजेंट ने नई कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी का आफर देकर 1.18 लाख रुपये वसूल लिए।
इसके बदले ई-मेल पर फर्जी एयर टिकट और नौकरी का अनुबंध भेजा गया। जब टिकट की पुष्टि की गई तो फर्जी निकला। ठगी का अहसास होते ही इंजीनियर ने गोरखनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
ग्रीन सिटी फेज दो निवासी आशुतोष शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मर्चेंट नेवी में सेकेंड इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके मित्र राजेश्वर मिश्र ने विशाल नाम के एक एजेंट का मोबाइल नंबर दिया था।
बात करने पर एजेंट ने भरोसा दिलाया कि एक नामी कंपनी में खाली पद है, जहां अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिल सकती है। इसके लिए कंपनी की प्रक्रिया के तहत एक लाख 18 हजार 750 रुपये एडवांस में जमा करने होंगे, जो नियुक्ति के बाद वापस कर दिए जाएंगे।
झांसे में आकर आशुतोष ने 28 अगस्त को 40 हजार रुपये, 29 अगस्त को 40 हजार रुपये और 30 अगस्त को 38,750 रुपये एजेंट के बताए बैंक खाते व फोनपे के माध्यम से भेज दिए। इसके बाद एजेंट ने मेल पर नौकरी का अनुबंध और एयर टिकट भेजा।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में गहने चमकाने के बहाने ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, कई दिनों से चल रही तलाश
दो सितंबर को जब उन्होंने एयरलाइंस से संपर्क किया तो टिकट फर्जी निकला। इसके बाद एजेंट को फोन व मैसेज किए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित विशाल के विरुद्ध जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है। एजेंट के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल के जरिए उसकी पहचान की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।