सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा महराजगंज जिले का सेवायोजन कार्यालय
बेरोजगारों को एक मंच पर लाकर उन्हें उनकी योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्थापित महराजगंज जिले का सेवायोजन कार्यालय बदहाल है। कर्मचारियों की क ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बेरोजगारों को एक मंच पर लाकर उन्हें उनकी योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्थापित महराजगंज जिले का सेवायोजन कार्यालय बदहाल है। कर्मचारियों की कमी और सुविधाओं के अभाव में जहां पंजीकरण के सापेक्ष युवाओं को निराशा मिल रही है, वहीं सरकार के योजना को भी धक्का लग रहा है।
कक्षा आठ पास से लेकर एमए तक के युवाओं का होता पंजीकरण
सेवायोजन कार्यालय में कक्षा आठ से लेकर परा स्नातक करने वाला युवाओं को पंजीकरण के बाद उनके लिए उचित रोजगार की व्यवस्था किए जाने का प्राविधान है। जिसके बाद कार्यालय द्वारा रोजगार मेला के माध्यम से उनकाे रोजगार दिया जाता है। साथ ही साथ अप्रशिक्षित युवाओं काे उचित प्रशिक्षण भी देने का नियम है।
बंद है शिक्षण व मार्गदर्शन केंद्र
लेकिन पंजीकरण के बाद भी यहां युवाओं को रोजगार तो दूर प्रशिक्षण तक नसीब नहीं हो रहा है। कार्यालय में स्थित शिक्षण व मार्गदर्शन केंद्र में अनुदेशकों की तैनाती न होने से यह केंद्र पिछले छह वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। जिससे प्रशिक्षण देने के लिए रखे गए 20 टाइप मशीनों में जंग लग गए हैं।
कर्मियों की कमी और फाइलों में काम
सेवायोजन कार्यालय में आठ तथा प्रशिक्षण केंद्र में आठ कर्मचारी की आवश्यकता है। लेकिन यहां जिला सेवायोजन अधिकारी की तैनाती नहीं है। यहां जिला रोजगार सहायक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, उर्दू अनुवादक, अनुदेशक, चपरासी व चौकीदार मात्र पांच की तैनाती है। इसके साथ ही साथ यहां पर अधिकतम काम अभी भी फाइलों में ही चल रहा है। वहीं शिक्षण व मार्गदर्शन केंद्र में एक भी कर्मियों की तैनाती नहीं है।
एक वर्ष में मात्र 1061 को मिला रोजगार
विभागीय आंकड़ों के अनुसार सेवायोजन विभाग में कुल 51554 युवा पंजीकृत हैं। एक अप्रैल 2021 से लेकर 30 नवंबर तक अबतक आयोजित कराए गए कुल 11 रोजगार मेले में मात्र 1061 को ही रोजगार मिल सका है। शेष 50493 युवा आज भी रोजगार के इंतजार में हैं।
समय-समय पर आयोजित होता है रोजगार मेला
जिला रोजगार सहायक अधिकारी माध्वी उपाध्याय ने बताया कि समय-समय पर विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन कराया जाता है। जिसमें पंजीकृत युवाओं को रोजगार दिलाया जाता है। इसके अलावा सेवामित्र पोर्टल पर युवा स्वयं भी पंजीकरण कर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।