गोरखपुर के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, मरम्मत कार्य को अलग-अलग समय पर बंद रहेंगे सात उपकेंद्र
गोरखपुर शहर के तारामंडल गोलघर व नौसढ़ में आज बिजली गुल रहेगी। अलग-अलग समय पर सात उपकेंद्रों को बंद किया जाएगा। बिजली की बेहतर आपूर्ति के मरम्मत कार्य कराए जा रहे हैं जिसके चलते कुछ देर तक बिजली गुल रहेगी।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए शुक्रवार यानी आज विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके चलते सात उपकेंद्र अलग-अलग समय पर बंद रहेंगे और इससे तारामंडल, गोलघर व नौसढ़ क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
यहां गुल रहेगी बिजली
तारामंडल विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले सभी फीडर 19 मई को सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक बंद रखे जाएंगे। यहां 33 केवी लाइन के पास पेड़ की डाल काटी जाएगी एवं स्विचयार्ड में मरम्मत कार्य किया जाएगा। गोलघर के उपखंड अधिकारी ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि देवरिया बाईपास तिराहा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, पानमती गली, विवेकपुरम, बुद्ध विहार व्यावसायिक, भगत चौराहा, दाउदपुर, इंदिरा नगर आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
उप खंड अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय उपकेंद्र से निकलने वाले सभी फीडर खराब पोल बदलने के लिए एवं पेड़ काटने के लिए सुबह आठ से शाम चार बजे तक बंद रहेंगे, जिससे सुमेर सागर, विजय चौक, बैंक रोड, गैस गोदाम गली, इंदिरा बाल विहार, गोलघर, पार्क रोड, पुलिस लाइन, सिविल लाइन व हरिओम नगर आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। इसी तरह नौसढ़ उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।