Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में बकाएदारों के घर की बिजली गुल, विभाग ने काट दिए कनेक्शन

    Updated: Fri, 23 May 2025 08:12 AM (IST)

    गोरखपुर में बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें कई कनेक्शन काटे गए और ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाही की तैयारी है। म ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिजली विभाग की टीम ने 524 से अधिक कनेक्शनों का किया निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बिजली चोरी की रोकथाम के लिए जारी अभियान में गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने 524 से अधिक कनेक्शनों की जांच की। 38 उपभोक्ता निर्धारित भार से अधिक बिजली का उपभोग करते पाए गए, उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। साथ ही बकाए में 87 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने गुरुवार को विवेकपुरम, रानीबाग, कुर्मियान टोला, तिवारीपुर, शंकर चौराहा, सैनिक विहार, खोराबार, संत हुसैन नगर, भगवानपुर कोईरी क्षेत्र में बिजली कनेक्शनों का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता शहर इ. लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंताओं, उपखंड अधिकारियों, स्मार्ट मीटर टीम व विजिलेंस टीम के निरीक्षण के दौरान स्वीकृत भार से अधिक बिजली का उपभोग करते पाए गए 38 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

    इस दौरान 168 स्मार्ट मीटर व 20 से अधिक फ्यूजसेट और टेललेस यूनिट लगाई गईं। राजस्व संग्रह केंद्रों पर 109.31 लाख तथा 50 लाख से अधिक का आनलाइन भुगतान प्राप्त किया गया।

    मोहद्दीपुर उपकेंद्र में लगाया जाएगा पांच केवीए का नया ट्रांसफार्मर

    आंधी-वर्षा में व्रजपात के कारण खराब हुआ मोहद्दीपुर उपकेंद्र का पांच केवीए का पावर ट्रांसफार्मर गुरुवार को भी ठीक नहीं हो सका। नया पावर ट्रांसफार्मर मंगाया जा रहा है, जिसके जरिये विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। हालांकि 10 एमवीए के दो टांसफार्मरों से ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रोटेशन की जा रही है।

    वज्रपात से बुधवार सुबह लगभग 10.30 बजे मोहद्दीपुर उपकेंद्र का पांच केवीए व 10 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। कर्मचारियों ने 10 केवीए का पावर ट्रांसफार्मर बुधवार शाम ठीक कर दिया। इससे आपूर्ति बहाल कर दी गई। लेकिन पांच केवीए का पावर ट्रांसफार्मर नहीं ठीक हो सका। गुरुवार को मोहद्दीपुर व बिछिया के उपभोक्ताओं को कुछ घंटे परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी के लिए बिजली आने का इंतजार भी किए।

    मोहद्दीपुर के अधिशासी अभियंता लवलेश कुमार ने बताया कि बिजली आपूर्ति की जा रही है। नया पावर ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है। जल्द ही लगा दिया जाएगा। सरदार नगर के टेलनापर में 11 केवी लाइन पर सुबह 7:05 बजे पेड़ गिर जाने से आपूूर्ति बाधित हो गई।

    पेड़ को हटाकर लगभग 11:45 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई। सूर्यविहार फीडर में सुबह 6:55 पर इंसूलेटर पंचर हो जाने से पांच घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रही। इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली- पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ा।

    बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने बताया कि सूर्यविहार में इंसूलेटर पंचर हो गया था जिसे तत्काल सही करवाया गया। खोराबार के रानीडिहा में मोबाइल टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से टावर में लगा बैट्री बैंक, रेक्टिफायर माड्यूल, डीजी बैट्री, आटोमेशन डिवाइस समेत कई उपकरण खराब होने की भी जानकारी मिली है। उसकी जांच कराई जा रही है।

    निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने किया प्रदर्शन

    निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। नेताओं ने कहा कि प्रबंधन निजीकरण की जिद पर अड़ा हुआ है और शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बिजलीकर्मियों पर हड़ताल थोपना चाहता है।

    संघर्ष समिति की तरफ से हड़ताल करने का अभी नोटिस जारी नहीं हुआ है, जबकि हड़ताल से निपटने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। इससे ऊर्जा निगमों में अशांति का वातावरण बन रहा है। इस अवसर पर इं. पुष्पेन्द्र सिंह, इं. धर्मराज यादव, इं. राघवेंद्र साहू, इं. योगेश यादव, इं. सौरभ श्रीवास्तव, इं. सुधीर राव उपस्थित थे।