सौभाग्य योजना : फ्री कनेक्शन-110 रुपये में पूरे महीने जलाएं बिजली
सौभाग्य योजना के तहत सरकार गरीबों को फ्री में बिजली कनेक्शन दे रही है। इसके बाद भी लोग कनेक्शन लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।
गोरखपुर, (दुर्गेश त्रिपाठी)। सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन लेने वालों को हर महीने 110 रुपये से कम बिल भरना होगा। नौ वाट का दो एलईडी बल्ब, 50 वाट का एक पंखा रोजाना आठ घंटे चले तो पूरे महीने में इतना ही बिल आएगा। कटिया लगाकर बिजली जलाने वालों को निगम के अफसर इसी गणित से सौभाग्य योजना में निश्शुल्क कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सौभाग्य योजना में ज्यादा से ज्यादा गरीबों को निश्शुल्क बिजली कनेक्शन देने के लिए निगम के अफसर जुटे हुए हैं। आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों को कनेक्शन पूरी तरह निश्शुल्क है तो अन्य ग्रामीण घरों को 500 रुपये में कनेक्शन दिया जाएगा। इनसे दस महीने बिजली बिल के साथ 50 रुपये लिए जाएंगे।
ऐसे होती है गणना
कुल भार प्रति घंटा- 68 वाट
आठ घंटे में खपत- 0.544 यूनिट
एक महीने में खपत- 16 यूनिट
इलेक्ट्रिसिटी चार्ज- 48 रुपये
फिक्स्ड चार्ज- 50 रुपये
इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी- 4.90 रुपये
रेगुलेटरी सरचार्ज- 4.19 रुपये
कुल बिल प्रतिमाह- 107.09 रुपये
नोट- नौ वाट का दो एलईडी बल्ब और 50 वाट का एक पंखा आठ घंटा चलने पर यह बिल आएगा। एक यूनिट का बिल तीन रुपये है।
यूनिट पर ऐसे बढ़ेगा चार्ज
0-100- तीन रुपये
101-150- 3.50
151-300- 4.50
301-500- 5.00
501 से ऊपर- 5.50
नोट- चार्ज प्रति यूनिट के दर से है
लोड पर अनुमानित बिल
उपकरण भार मासिक बिल
एक बल्ब 9 64
दो बल्ब 18 72
एक बल्ब, एक पंखा 59 113
दो बल्ब, एक पंखा 68 122
तीन बल्ब, एक पंखा 77 130
तीन बल्ब, दो पंखा 127 180
तीन बल्ब, पंखा, टीवी 157 209
नोट- एलईडी बल्ब नौ वाट, पंखा 50 वाट, टीवी 80 वाट रोजाना दस घंटे चले तब इतना बिल आएगा। भार वाट में है।
यह उपकरण निश्शुल्क दिए जाएंगे
एक एलईडी बल्ब, एक होल्डर
एक पांच एम्पियर स्विच व प्लग सॉकेट
एक पांच एम्पियर क्षमता की एमसीबी
पांच मीटर तार 30 एम्पियर क्षमता का
पोल से घर तक सर्विस केबिल व पाइप
नाममात्र का आएगा बिजली बिल, न लगाएं कटिया कनेक्शन
इस संबंध में मुख्य अभियंता एमके अग्रवाल ने कहा कि सौभाग्य योजना में मिले कनेक्शन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए डुगडुगी पिटवाई जा रही है। साथ ही कनेक्शन को लेकर उनके मन में पैदा हो रहे सवालों का जवाब दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिजली का बिल नाम मात्र का आएगा इसलिए कटिया लगाकर चोरी से बिजली न जलाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।