UP News: गोरखपुर के मोर्च्युरी में बदल गया बुजुर्ग का शव, पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूले
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव को बदल दिया गया। देवरिया जिले के रहने वाले दुक्खी यादव का शव सोमवार को मिला था ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्च्युरी में बुजुर्ग का शव बदलने की हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। देवरिया के रहने वाले बुजुर्ग का शव सोमवार को गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो गांव में स्थित टिनशेड में मिला था।
पहचान होने पर शनिवार को स्वजन पंचनामा भरवाने पहुंचे तो देखा कि जो शव लुंगी में मिला था, वह जींस पैंट में है। यह देखकर परिवार के लोग स्तब्ध रह गए और शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस अब दुक्खी यादव के असली शव की तलाश कर रही है।
देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कोरवां गांव में रहने वाले दुक्खी यादव (70) करीब 25 वर्ष पहले अपने तीन अन्य भाइयों के साथ हरसेवकपुर नंबर दो स्थित शताब्दीपुरम कालोनी में डेयरी व्यवसाय करने आए थे। घाटा होने पर तीनों भाई गांव लौट गए, लेकिन दुक्खी यादव टीन शेड के मकान में अकेले रहने लगे।
.jpg)
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जागरण
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर से वाराणसी और पटना तक दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, हाईस्पीड ट्रेन का हो चुका है सफल परीक्षण
सोमवार सुबह उनके शव को देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी।पहचान न होने पर गुलरिहा थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। होली पर जब दुक्खी यादव का भतीजा संजीव यादव भोजन लेकर मिलने पहुंचा, तब उनके निधन की जानकारी मिली। परिवार को सूचना दी गई और शनिवार को जब उनके भाई पंचनामा भरवाने पहुंचे, तो हैरान रहे गए।
मोर्च्युरी में रखे बुजुर्ग का शव मिलने की जानकारी मिली है।इस बारे में बीआरडी मेडिकल कालेज प्रशासन से बात की गई है।जानने का प्रयास किया जा रहा है कि बुजुर्ग का शव कौन ले गया।जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी। - रवि कुमार सिंह,सीओ गोरखनाथ
जो शव पुलिस ने वह जींस में था, जबकि दुक्खी यादव ने लुंगी पहन रखी थी। उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि उनका शव कहां गया? पुलिस ने एक अन्य शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन वह किसी अन्य व्यक्ति का निकला। इस लापरवाही से परिजन गुस्से में आ गए और शव लेने से इनकार कर दिया।
इसे भी पढ़ें- BJP District President List: इंतजार की घड़ियां समाप्त, जनार्दन तिवारी दूसरी बार बने गोरखपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष
गुलरिहा थाना पुलिस अब इस गड़बड़ी की जांच कर रही है। पुलिस को यह पता लगाना है कि शव कैसे बदला और असली शव कहां गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।