गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बुजर्ग को घसीटा, मौके पर मौत; चालक फरार
गोरखपुर के बेलीपार में एक तेज़ रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रामफल हरिजन मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया लेकिन कुछ युवकों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार को कब्जे में ले लिया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बेलीपार के बिस्टौली बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के सामने फोरलेन पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत हो गयी। कार के बोनट में फंसने से कुछ दूर तक सड़क पर घसीटाएं भी। वह मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।
घटना के बाद कार लेकर भाग रहे चालक को बाइक सवार युवकों ने पीछा किया, तो राजघाट के ट्रांसपोर्ट नगर के पास अनियंत्रित होकर कार नाले में जाकर फंस गई। इसके बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पैकौली निवासी 73 वर्षीय रामफल हरिजन प्रतिदिन गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पार करके शिव मंदिर पर पूजा अर्चना करने जाते थे। बुधवार की सुबह 7:30 बजे वह पूजा सामग्री लेकर फोरलेन पार कर रहे थे, तभी कौड़ीराम के तरफ से आ रही तेज रफ्तार टैक्सी कार यूपी 53 जेटी 1554 की चपेट में आ गए और उसमे फंस गए।
चालक उन्हें कुछ दूर तक घसीटते लेकर गया, इसके बाद छोड़कर फरार हो गया। मौके पर ही रामफल की मौत हो गयी। घटना के बाद कुछ युवकों ने बाइक से कार का पीछा किया। सूचना पर पहुंची बेलीपार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामफल के चार पुत्र और तीन पुत्रियां है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।