Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : आधी आबादी व युवा वोटरों तक पहुंचने की कोशिश शुरू

    By Navneet Prakash TripathiEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jan 2022 07:50 AM (IST)

    UP Vidhan Sabha Chunav विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। देवरिया जिले में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा मतदात ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधी आबादी व युवा वोटरों तक पहुंचने की कोशिश शुरू। प्रतीकात्‍मक फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। देवरिया जिले में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता एवं आधी आबादी पर सबकी नजर है। अभी से ही सभी दलों के लोगों का फोकस इस वर्ग पर ज्यादे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्‍याशियों का नाम घोषित करने में कांग्रेस आगे

    भले ही अभी तक सिर्फ कांग्रेस ने चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशित घोषित किया है। लेकिन भाजपा, सपा एवं बसपा तथा अन्य दलों की नजर युवा वोटरों एवं आधी आबादी पर है। बूथ स्तर तक बनाए गए नेटवर्क से महिलाओं एवं युवाओं तक पहुंचने की अभी से कोशिश की जा रही है।

    महिला व युवा मतदाताओं के मामले में रामपुर कारखाना आगे

    देवरिया जिले में महिला मतदाता एवं युवा मतदाताओं के मामले में रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र आगे है। शहरी क्षेत्र कहा जाने वाला देवरिया विधानसभा क्षेत्र महिला एवं युवा वोटरों के मामले में दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर सलेमपुर विधान सभा क्षेत्र है। उसके बाद पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या अन्य विधानसभा क्षेत्र की तुलना में चौथे नंबर पर है।

    यहां अधिक हैं युवा मतदाता

    यही हाल युवा मतदाताओं की भी है। जिसमें 20 वर्ष से लेकर 39 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या के मामले में रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र पहले नंबर पर है। यहां भी शहरी क्षेत्र देवरिया विधानसभा क्षेत्र दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र है जहां 18 वर्ष से लेकर 39 वर्ष तक की युवा मतदाताओं की संख्या अच्छी संख्या में है। हालांकि देवरिया विधानसभा क्षेत्र एवं रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं की संख्या में मामूली अंतर है।

    युवा मतदाताओं को साधने के लिए इंटनेट मीडिया पर है जोर

    सियासी हलचल तेज होने के साथ विभिन्न दलों की रणनीति भी तेज हो गई है। सभी दलों का फोकस वर्चुअल की तरफ है। इसलिए युवा मतदाताओं को साधने के लिए इंटरनेट मीडिया की तैयारी जोरों पर हो रही है जिससे युवा एवं महिला मतदाताओं को जोड़ा जा सके। सभी दलों का फोकस इंटरनेट मीडिया पर है इसके लिए इंटरनेट मीडिया के जानकारों की डिमांड की जाने लगी है। हर विधानसभा क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया के जानकारों को बुलाया जा रहा है जिससे चुनावी कैंपेन को सही तरीके से अंजाम दिया जा सके।

    आंकड़ों की नजर में

    जिले में कुल मतदाता की संख्या ---2334661

    पुरुष मतदाता ----1233542

    महिला मतदाता----1101028

    थर्ड जेंडर ---------91

    विधान सभावार महिला मतदाताओं की संख्या

    विधानसभा ----------महिला मतदाताओं की संख्या

    336 रूद्रपुर --- --------150790

    337 देवरिया ------------164234

    338 पथरदेवा -- --------157760

    339 रामपुर कारखाना------162839

    340 भाटपाररानी --------155617

    341 सलेमपुर ---------158499

    342 बरहज --------151289

    कुल महिला मतदाता--1101028

    युवा मतदाता वर्गवार

    विधानसभा क्षेत्र----------20 से 29 वर्ष------ 30 से 39 वर्ष

    336 रूद्रपुर --- --------61475-------------86171

    337 देवरिया ------------63491-----------95097

    338 पथरदेवा -- --------65361-----------92712

    339 रामपुर कारखाना------65770-----------95296

    340 भाटपाररानी --------63625----------85968

    341 सलेमपुर ---------65359-----------85865

    342 बरहज --------58007------------82060