UP News: गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर हादसा, मिट्टी लदे डंपर ने रोडवेज बस में मारी टक्कर; 6 घायल
गोरखपुर के बेलीपार में वाराणसी फोरलेन पर एक डंपर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी जिससे 6 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और अन्य यात्रियों को कचहरी बस स्टेशन भेजा। डंपर चालक फरार है। पुलिस ने डंपर और बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। Gorakhpur City news के अनुसार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

जागरण संवाददाता, बेलीपार। वाराणसी फोरलेन पर मंगलवार की देर रात मिट्टी लेकर जा रहे डंपर ने मेहरौली ढाबा के पास रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार छह यात्री घायल हो गए। बेलीपार थाना पुलिस घायलों को जिला अस्पताल ले गई।
सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बस में सवार 20 यात्रियों को पुलिस ने दूसरे वाहन से कचहरी बस स्टेशन भेजा। हादसे के बाद डंपर छोड़कर चालक फरार हो गया।
रात 12 बजे चंदौली डिपो की बस यात्रियों को लेकर कचहरी बस स्टेशन आ रही जा रही थी। मेहरौली ढाबा के पास पीछे से आ रहे डंपर के चालक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।
इससे अनियंत्रित होकर बस आगे चल रही काशी डिपो की बस से टकरा गयी जिसके बाद बस में सवार यात्री सहम गए और चीखने-चिल्लाने लगे। पीछे की सीट पर बैठे छह यात्री घायल हो गए।
बेलीपार थानेदार विशाल सिंह ने बताया की यात्रियों को मामूली चोट लगी है, सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। डंपर के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हुई रोडवेज की बस को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों का नाम जुटाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।