Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा के डा. कफील खान ने एमएलसी पद के लिए किया नामांकन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 12:25 AM (IST)

    सपा प्रत्याशी डा. कफील खान गोरखपुर के बसंतपुर मुल्नाजा गीता प्रेस कुम्हार गली के रहने वाले हैं। उनके विरुद्ध सिविल लाइंस अलीगढ़ गोरखपुर के गुलहरिया व कैंट बहराइच कोतवाली दिल्ली के जनकपुरी थाने में पांच मुकदमे हैं।

    Hero Image
    सपा के डा. कफील खान ने एमएलसी पद के लिए किया नामांकन

    देवरिया: देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहला नामांकन पत्र सोमवार को दाखिल हुआ। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा. कफील खान ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम आशुतोष निरंजन के न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रस्तावक के रूप में विधान परिषद में सपा के सचेतक एमएलसी रामसुंदर दास व बलबंत सिंह मौजूद रहे। भारतीय कृषक दल के विजय प्रकाश श्रीवास्तव और राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संघ के अशोक मिश्र ने पर्चा प्राप्त किया। सपा प्रत्याशी पर दर्ज हैं पांच मुकदमे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा प्रत्याशी डा. कफील खान गोरखपुर के बसंतपुर मुल्नाजा गीता प्रेस कुम्हार गली के रहने वाले हैं। उनके विरुद्ध सिविल लाइंस अलीगढ़, गोरखपुर के गुलहरिया व कैंट, बहराइच कोतवाली, दिल्ली के जनकपुरी थाने में पांच मुकदमे हैं। पेशे से चिकित्सक डा. कफील एमडी बाल रोग विशेषज्ञ हैं। उनके पास फा‌र्च्यूनर गाड़ी है। 20 ग्राम सोना व 100 ग्राम चांदी है। एक लाख मूल्य का मोबाइल व 76 हजार मूल्य का लैपटाप है। गोरखपुर के रुस्तमपुर व बसंतपुर में दो मकान है। पत्नी व उनके नाम 3.77 करोड़ की कुल चल अचल संपत्ति है। भाजपा प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन

    देवरिया: देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डा.रतनपाल सिंह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने दी। आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई: डीएम

    देवरिया: जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने एमएलसी चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए विधान सभावार उड़नदस्ता का गठन किया है। उडनदस्ता आचार संहिता के उल्लंघन व शिकायतों के मामलों में कार्रवाई करेगी।

    मतदाताओं को डराने, धमकाने के साथ ही मदिरा, हथियार व गोला-बारूद का प्रयोग करने, रिश्वत देने के लिए नकदी ले जाने व ले आने आदि शिकायतों में कार्रवाई करेगी। रैलियों, सार्वजनिक बैठकों या अन्य बड़े खर्चों की वीडियो निगरानी दल की सहायता से वीडियोग्राफी की जाएगी। शिकायत मिलने पर उड़नदस्ता मौके पर तत्काल पहुंचेगी। नकदी या घूस के रकम को जब्त करेगी। साक्ष्य एकत्रित करेगी।इसकी रिपोर्ट रिटर्निंग आफिसर, एसपी व व्यय प्रेक्षक को भेजेगी। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर के लिए एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, देवरिया के लिए एसडीएम सौरभ सिंह, पथरदेवा के लिए एएसडीएम अरुण कुमार, रामपुर कारखाना के लिए एएसडीएम महेन्द्र कुमार, भाटपाररानी के लिए एसडीएम भाटपाररानी राजपति वर्मा, सलेमपुर के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी व बरहज के लिए एसडीएम बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला को प्रभारी अधिकारी/मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। उनके साथ एक पुलिस अधिकारी व तीन कार्मिक भी रहेंगे। एमएलसी चुनाव के लिए शिकायत व काल सेंटर स्थापित

    देवरिया: जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में शिकायत, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष व काल सेंटर स्थापित किया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर को प्रभारी अधिकारी नामित किया है। जबकि सीडीपीओ सदर दयाराम व अजय नायक, बैतालपुर के के सिंह की तैनाती सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में की गई है। यह अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व के पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे।यहां प्राप्त शिकायतों का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित उड़न दस्ता टीम को तत्काल भेजा जाएगा। रिटर्निंग आफिसर के संज्ञान में भी लाया जाएगा। कंट्रोल रूम का नम्बर 05568-221220 है। विधान सभावार सहायक व्यय प्रेक्षक नामित

    देवरिया: एमएलसी चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने विधान सभावार सहायक व्यय प्रेक्षक की तैनाती की है। वह भ्रष्ट आचरण की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई के लिए उडनदस्ता टीम को स्थानांतरित करेंगे। व्यय प्रेक्षक को सूचित करेंगे। सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण में कार्य करेंगे। रुद्रपुर व देवरिया के लिए खंडीय लेखाधिकारी, बाढ कार्य खंड देवरिया दिनेश पति त्रिपाठी, पथरदेवा व रामपुर कारखाना के लिए प्रखंडीय लेखाधिकारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रेम कुमार तिवारी, भाटपाररानी, सलेमपुर व बरहज विधानसभा क्षेत्र के लिए खंडीय लेखाधिकारी प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग श्रीप्रकाश को सहायक व्यय प्रेक्षक के लिए नामित किया गया है। आज आएंगे नामित प्रेक्षक

    देवरिया: एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज ने बताया कि एमएलसी चुनाव के लिए नामित प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसवीएस. रंगाराव सुबह दस बजे पहुंचेंगे। वह लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह के सूट संख्या तीन में प्रवास करेंगे। प्रेक्षक से चुनाव के संबंध में संपर्क किया जा सकता है।