Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीआरडी कालेज में इंसेफ्लाइटिस वॉर्ड प्रभारी डॉ कफील हटाए गए

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 14 Aug 2017 11:49 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के दौरे के बाद इंसेफ्लाइटिस वार्ड प्रभारी को हटा दिया गया है।वॉर्ड प्रभारी डॉ कफील को हटा दिया गया है।

    बीआरडी कालेज में इंसेफ्लाइटिस वॉर्ड प्रभारी डॉ कफील हटाए गए

    गोरखपुर (जेएनएन)। आजकल सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा में आए बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के डॉक्टर कफील खान को उनके वार्ड प्रभारी पद से हटा दिया गया है। वहां पर तीन दिन में 30 से अधिक बच्चों की मौत के बाद आज वहां बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के दौरे के बाद इंसेफ्लाइटिस वार्ड प्रभारी को हटा दिया गया है।

     

    गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत मामले में आज सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के दौरे के फौरन बाद इंसेफ्लाइटिस वॉर्ड प्रभारी डॉ कफील को हटा दिया गया है। उनकी जगह डॉ भूपेंद्र शर्मा को नया प्रभारी बनाया गया है।

    बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पीड्रियाटिक्स विभाग के नोडल अफसर डॉ. कफील खान पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लगाया गया है। वैसे  डॉ कफील दो साल पहले ही संविदा पर तैनात हुए थे। छह महीने पहले ही वह असिस्टेंट प्रोफेसर बने थे, जिसके बाद उन्हें इंचार्ज बनाया गया था।