Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Railway News: रेलवे का मेगा ब्लाक, दर्जन भर ट्रेनों का रूट बदला, 30 नवंबर तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Srivastava
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 09:29 AM (IST)

    विभिन्न तिथियों में एनईआर की दर्जन भर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। गोरखपुर रूट की दर्जनभर ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। 29 नवंबर तक 12555/12556 नंबर की गोरखधाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।

    Hero Image
    एनईआर की दर्जन भर ट्रेनों का मार्ग बदल गया है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई- कानपुर सेंट्रल के मध्य स्थित ऊसरगांव-काल्पी-चौरांह स्टेशन के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। गोरखपुर रूट की दर्जनभर ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्ग बदलकर चलने वाली गोरखपुर रूट की ट्रेनें

    25, 26, 28 एवं 29 नवंबर को 15066-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते।

    30 नवंबर को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलेगी।

    27 नवंबर को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते।

    24 नवंबर को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा- कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते।

    24, 25 एवं 27 नवंबर को 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते।

    30 नवंबर को 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते।

    28 नवंबर को 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते।

    26 नवंबर को 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते।

    28 नवंबर को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते।

    24 से 30 नवंबर तक 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते। इस दौरान यह ट्रेन डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कालपी, पोखरायां में नहीं रुकेगी।

    29 नवंबर तक 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते। यह ट्रेन डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कालपी, पोखरायां में नहीं रुकेगी।

    गोरखधाम एक्सप्रेस का भी मार्ग बदला

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 29 नवंबर तक 12555/12556 नंबर की गोरखधाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 19269 नंबर की पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 एवं 25 नवंबर को निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-बाराबंकी के स्थान पर आलमनगर- लखनऊ-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी के रास्ते तथा 23 से 29 नवंबर तक 11123 नंबर की बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर बाराबंकी-मल्हौर- ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।