Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: दर्जन भर प्रमुख ट्रेनें सप्‍ताह भर के लिए निरस्‍त, बदले रूट से चलेंगी कई प्रमुख ट्रेन

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 10:43 PM (IST)

    गोरखपुर- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रूट पर विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी तो कई का मार्ग बदल जाएगा। कुछ ट्रेनें विलंब से चलाई जाएंगी।

    Hero Image
    निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन। पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते गोरखपुर- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रूट पर विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी तो कई का मार्ग बदल जाएगा। कुछ ट्रेनें विलंब से चलाई जाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरस्त होने वाली स्पेशल ट्रेनें 

    04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस 11 से 19 मार्च तक 

    04006 आनन्द विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी 10 से 18 मार्च, 2021 तक

    05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद 11 और 18 मार्च को

    05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर 13 और 20 मार्च को 

    05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 13 मार्च को 

    05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- रक्सौल 15 मार्च को 

    09269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर 11 एवं 12 मार्च को 

    09269 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर 14 एवं 15 मार्च को

    05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर 13 मार्च को

    05001 मुजफ्फरपुर- देहरादून 15 मार्च को

    04674 अमृतसर-जयनगर 16 एवं 18 मार्च को

    04673 जयनगर-अमृतसर 17 एवं 18 मार्च को 

    मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें 

    15, 17 एवं 19 मार्च को 09038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनल बरौनी-

    शाहपुर पटोरी- हाजीपुर-छपरा-सीवान-थावे- कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते 

    15 से 19 मार्च तक 02557 मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टॢमनस हाजीपुर- छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते 

    14 से 18 मार्च तक 02558 आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर गोरखपुर- कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-हाजीपुर के रास्ते 

    17 व 18 मार्च को 09452 भागलपुर- गांधीधाम बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते 

    15 से 19 मार्च तक 05211 दरभंगा-अमृतसर सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज के रास्ते 

    13, 14 व 19 मार्च को 05212 अमृतसर- दरभंगा नरकटियागंज- रक्सौल-सीतामढ़ी- दरभंगा के रास्ते

    14 से 18 मार्च तक 05027 हटिया- गोरखपुर बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते 

    13 से 19 मार्च तक 05028 गोरखपुर-हटिया हाजीपुर-शाहपुर पटोरी- बरौनी के रास्ते 

    16 एवं 18 मार्च को 09040 बरौनी-बान्द्रा शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते 

    16 मार्च को 05048 गोरखपुर-कोलकाता हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते 

    14 मार्च को  02522 एर्नाकुलम-बरौनी हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते 

    15 मार्च को 09039 बान्द्रा टर्मिनल- बरौनी गोरखपुर-कप्तानगंज- थावे- सिवान-छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते 16 एवं 17 मार्च को 09037 बान्द्रा टर्मिनल-बरौनी गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते नियंत्रित होकर चलने वाली ट्रेनें 

    08 मार्च को 05028 गोरखपुर-हटिया  छपरा-हाजीपुर के बीच 60 मिनट। 

    16, 17 एवं 18 मार्च को 02554 नई दिल्ली-सहरसा छपरा-मुजफ्फरपुर के बीच  60 मिनट। 

    विलंब से चलने वाली ट्रेनें 

    08 मार्च को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून 90 मिनट। 

    09 मार्च को 09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनल 90 मिनट 

    10 मार्च को 09038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनल 90 मिनट