Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IAS Deepak Meena: गोरखपुर आते ही नए DM ने माफियाओं को दी चेतावनी, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:53 AM (IST)

    गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तहसील की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की बात कही है। उन्होंने नामांतरण और सीमांकन जैसे राजस्व मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने भू और खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि फर्जी दस्तावेजों से गरीबों की जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

    Hero Image
    तहसील की सुस्त कार्यप्रणाली पर बोले डीएम- लापरवाह कर्मियों की जवाबदेही तय कर होगी कार्रवाई। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन आदि राजस्व मामलों के निस्तारण के अलावा तहसीलों की कार्यप्रणाली की निगरानी तेज की जाएगी। राजस्व न्यायालयों के वाद और तहसील कार्यालय में आने वाली समस्याओं के निस्तारण में देरी पर जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भू माफिया हो या खनन माफिया सभी के खिलाफ सरकार की नीति के अनुरूप कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई बख्शा नहीं जाएगा। फर्जी दस्तावेजों को आधार बनाकर गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले धंधेबाजों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    डीएम गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार शहर का विकास होगा। सभी विकास परियोजनाएं समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी कराई जाएंगी।

    कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के साथ जन हित के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि रजिस्ट्री विभाग ने सर्किल रेट में परिवर्तन का प्रस्ताव तैयार किया है।

    एआईजी को निर्देश दिया गया है कि अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक एवं समाज के लोगों के साथ बैठक करके सुझाव प्राप्त करें और उसी अनुसार आवश्यक संशोधन कर प्रस्ताव को फाइनल रूप दें।