Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: बारात में डीजे बजाने पर बवाल, दो पक्षों में मारपीट

    गोरखपुर के खोरठा गांव में बारात में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मोहन नामक व्यक्ति ने डीजे बंद करने को कहा तो कुछ लोगों ने उससे मारपीट की और घर में घुसकर महिलाओं को भी पीटा। वहीं दूसरे पक्ष के सूड्डू निषाद ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jitendra Pandey Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    बरात में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट।

    जागरण संवाददाता, उनवल। खोरठा गांव में आई बरात में डीजे बजाने को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि डीजे बंद कराने गए मोहन से कुछ युवक नाराज होकर लात-घूसे से पीटने लगे। घर में घुसकर महिलाओं को भी पीट दिया। मोहन ने सोमवार की सुबह खजनी थाने में तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहन ने तहरीर में बताया है कि उनके गांव के एक व्यक्ति के यहां शनिवार को लड़की की शादी थी। बरात आने के बाद देर रात तक तेज आवाज में डीजे बज रहा था। वह मौके पर जाकर डीजे बंद करने के लिए कहा तो छह नामजद समेत कुछ अज्ञात नाराज हो गए और मारपीट शुरू कर दी।

    दूसरे पक्ष से सूड्डू निषाद ने भी शाम को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के एक युवक ने साथियों संग लाठी-डंडे से हमला कर उसे मारा पीटा। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। थानाध्यक्ष खजनी अर्चना सिंह ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।