Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Train: त्योहारों में दिल्ली और CM सिटी गोरखपुर के लिए चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, घर जाने में होगी आसानी

    Updated: Sun, 27 Oct 2024 08:42 AM (IST)

    त्योहारों में दिल्ली और सीएसएमटी से गोरखपुर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों से यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी। 01019/01020 सीएसएमटी-गोरखपुर-सीएसएमटी अनारक्षित (साधारण) पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर से चलेगी। 05003/05004 गोरखपुर-दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 30 अक्टूबर से चलेगी। 05111/05112 छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर से चलेगी। दिल्ली से 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर को दो फेरा में चलाई जाएगी।

    Hero Image
    दीवाली में ट्रेन से घर जाना होगा आसान। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीपावली और छठ पर्व पर दिल्ली और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) आवागन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 01019/01020 सीएसएमटी -गोरखपुर-सीएसएमटी अनारक्षित (साधारण) पूजा स्पेशल चलाई जाएगी। यह ट्रेन सीएसएमटी से 28 अक्टूबर को तथा गोरखपुर से 30 अक्टूबर को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 कोच साधारण के रूप में लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में 05003/05004 गोरखपुर-दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर से 30 अक्टूबर एवं 06 नवम्बर को तथा दिल्ली से 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर को दो फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 14 कोच लगाए जाएंगे।

    इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते 05111/05112 छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से 28 अक्टूबर तथा 04 एवं 11 नवम्बर को तथा नई दिल्ली से 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर को तीन फेरा में चलाई जाएगी।

    इसे भी पढ़ें-यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम, दिन में गर्मी रात में सता रही ठंड; पढ़िए IMD की रिपोर्ट

    • 05003 गोरखपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल रात 09:15 बजे रवाना होकर बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, गाजियाबाद होते हुए दूसरे दिन दोपहर 01:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
    • 05004 दिल्ली-गोरखपुर पूजा स्पेशल दोपहर बाद 03:15 बजे रवाना होकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए दूसरे दिन 07:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -गोरखपुर स्पेशल दोपहर बाद 02:30 बजे रवाना होकर भोपाल, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए दूसरे दिन रात 11:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 01020 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल रात 12:45 बजे रवाना होकर लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, नासिक रोड होते हुए सुबह 10:35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

    कल से सामान्य हो जाएगा गोरखपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों का संचालन

    गोरखपुर-लखनऊ रूट पर सोमवार से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा। रविवार को डोमिनगढ़ स्टेशन यार्ड की नान इंटरलाकिंग समाप्त होने के साथ ही निरस्त ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर चलने लगेंगी। ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी समाप्त हो जाएगा। डोमिनगढ़ स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के चलते रेलवे प्रशासन ने 14 से 27 अक्टूबर तक इंटरसिटी सहित करीब 150 ट्रेनों का संचालन प्रभावित किया था।

    त्योहारों में लगातार 19 दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। डोमिनगढ़ स्टेशन पर थर्ड लाइन और आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम लगाने के चलते यार्ड रिमाडलिंग हुआ है। अब डोमिनगढ़ से चुरेब तक आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम कार्य करने लगेगा।

    इसे भी पढ़ें-संवादी गोरखपुर: 'सिर्फ मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह से भोजपुरी नाहीं चली....'

    इसके साथ ही इस रूट पर भी ट्रेनें एक के पीछे एक चलने लगेंगी। इसके अलावा अगले वर्ष से डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक थर्ड लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। सिर्फ गोरखपुर जंक्शन के आसपास थर्ड लाइन के निर्माण का कार्य बच गया है। दिसंबर तक उसे भी पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।

    धर्मशाला और तरंग क्रासिंग के बीच भूमि कम पड़ने के चलते थर्ड लाइन का कार्य रुका है। भूमि मिलते ही यह शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद गोरखपुर जंक्शन का यार्ड रिमाडलिंग होगा। गोरखपुर जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग के दौरान भी विभिन्न तिथियों में दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।