Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 60 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

    By Satish chand shuklaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2021 05:35 PM (IST)

    निरीक्षक राजकुमार यादव के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम दोपहर में जिला मुख्यालय पहुंची। डीएम से मिलकर दो साक्षी मांगे। इसके बाद टीम विकास भवन स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पहुंची। वहां टीम ने उन्हें सहायक अध्यापक द्वारा 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

    Hero Image
    जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम को गिरफ्तार कर ले जाती विजिलेंस टीम।

    गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर की विजिलेंस टीम ने बुधवार को कुशीनगर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम को उनके कार्यालय से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। खड्डा स्थित मदरसे के सहायक अध्यापक द्वारा एसपी विजिलेंस गोरखपुर से की गई शिकायत पर टीम ने यह कार्रवाई की गई। सदर कोतवाली में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर टीम उनको लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान मदरसा शिक्षकों को किया था अनुपस्थित

    इश्तेयाक अली खड्डा के कोहरगड्डी स्थित मदरसा में सहायक अध्यापक हैं। उनका आरोप है कि पांच दिसंबर 2020 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम ने मदरसे का निरीक्षण किया। इस दौरान देर से आने के आरोप में उन्होंने छह अध्यापकों काे अनुपस्थित कर दिया। उनके कार्यालय पहुंच जब उनसे वार्ता की गई तो उन्होंने बाद में मिलने को कहा। अगले दिन उन्होंने मुझे फोन कर मामले को मैनेज करने के लिए 60 हजार रुपये की मांग की।

    मामले को मैनेज करने के लिए फोन कर मांगे थे रुपये

    इस पर मैंने दूसरे अध्यापकों से वार्ता कर मिलने की बात कही। बीते पांच जनवरी को भी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मोबाइल पर बात कर कार्यालय बुलाया। उसी दिन इश्तेयाक ने इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस गोरखपुर राम सिंह यादव से की। बुधवार को एसपी विजिलेंस के निर्देश पर निरीक्षक राजकुमार यादव के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम दोपहर में जिला मुख्यालय पहुंची। डीएम से मिलकर दो साक्षी मांगे। इसके बाद टीम विकास भवन स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पहुंची। वहां टीम ने उन्हें सहायक अध्यापक द्वारा 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। टीम उन्हें सदर कोतवाली ले आई। इश्तेयाक अली की तहरीर पर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा-1-2 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। टीम में निरीक्षक अर्जुन यादव, काशी राय, ईश्वर यादव, विदेशी प्रसाद, बलराम मिश्र, सुभाष चंद्र उपाध्याय, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार यादव, कृष्ण कुमार सिंह शामिल रहे। टीम प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी को गोरखपुर स्थित संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।