डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- सपा के शासनकाल में जो माफिया-मवाली खुलेआम घूमते थे वो NDA गठबंधन में हाशिये पर हैं
डिप्टी सीएम महायोगी दिग्विजय नाथ पार्क में निषाद पार्टी के आठवें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निषाद समाज में कुछ विसंगतियां थी उन्हें दूर कर समाज के सभी लोगों को शोषण व अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए निषाद पार्टी का गठन हुआ है। आज सरकार इन्हें रोजगार देने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।

गोरखपुर, जागरण टीम। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के शासनकाल में जो माफिया, मवाली, गुंडे, लंफगे खुलेआम घूमते थे, उन्हें एनडीए गठबंधन की सरकार ने पीछे ढकेलने का कार्य किया। आज वह हाशिये पर हैं। निषाद समाज के साथ जो अन्याय हुआ है वह अब नहीं होगा। उत्तर प्रदेश की सरकार आपके हक-हकूक के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी।
डिप्टी सीएम महायोगी दिग्विजय नाथ पार्क में निषाद पार्टी के आठवें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निषाद समाज में कुछ विसंगतियां थी उन्हें दूर कर समाज के सभी लोगों को शोषण व अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए निषाद पार्टी का गठन हुआ है। आज सरकार इन्हें रोजगार देने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।
मछुआ समाज को रोजगार देने के साथ ही उन्हें नौका देने का कार्य किया गया है। पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद हमेशा समाज के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए गंभीर रहते हैं। एक-एक कार्यकर्ताओं की बात सुनते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।