Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतियाबिद आपरेशन: प्रदेश में डा. इकबाल प्रथम, डा. महबूब द्वितीय व डा. विपिन को तृतीय स्थान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 11:29 PM (IST)

    सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने तीनों चिकित्सकों को पुष्प देकर किया सम्मानित ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोतियाबिद आपरेशन: प्रदेश में डा. इकबाल प्रथम, डा. महबूब द्वितीय व डा. विपिन को तृतीय स्थान

    जागरण संवाददाता, देवरिया : कोरोना संक्रमण के दौर में अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत 2021 में मार्च तक किए गए मोतियाबिद के आपरेशन को लेकर हुई रैंकिग व ग्रेडिग में देवरिया के चार चिकित्सकों को स्थान मिला है। जिसमें सलेमपुर सीएचसी में तैनात नेत्र सर्जन डा. मुहम्मद इकबाल खां को प्रथम, बरहज सीएचसी में तैनात डा. महबूब आजम को द्वितीय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी में तैनात डा. विपिन जनार्दन राय ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जिला चिकित्सालयों में किए गए मोतियाबिद के आपरेशन की रैंकिग में जिला चिकित्सालय में तैनात सर्जन डा. प्रकाश कुमार को भी प्रदेश में आठवां स्थान हासिल हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी चिकित्सकों को सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि पूरे प्रदेश में आज देवरिया के इन चारों चिकित्सकों ने नाम रोशन किया है। अन्य चिकित्सक इनसे प्रेरणा लें और बेहतर कार्य करें। यह उपलब्धि बरकरार रहे इसके लिए हमें प्रयास करना है। जिले में अंधता निवारण कार्यक्रम के संचालन में किसी भी प्रकार के मानव संसाधन, वित्तीय व भौतिक संसाधनों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मेरा प्रयास है कि नेत्र आपरेशन थियेटर को सुदृढ़ व अत्याधुनिक किया जाए। राजकीय क्षेत्र में एक अन्य आईओएल सेंटर की स्थापना की जाए। कार्यक्रम की प्रत्येक सूचना को आनलाइन किया जाए। अंधता निवारण कार्यक्रम के नोडल डा. संजय चंद ने कहा कि देवरिया के चिकित्सकों का टाप टेन में प्रतिवर्ष नाम रहता है। इस बार जो मुकाम हासिल हुआ है, उसे बरकरार रखना है।

    यहां एसीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद, उप क्षय रोग अधिकारी आरपी यादव, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, केके सिन्हा, अजीत गुप्ता, रविजीत बहादुर सिंह, राजीव भूषण पांडेय आदि मौजूद रहे।