Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में डेंगू को लेकर अलर्ट, बस डिपो वर्कशॉप के टायरों में लार्वा मिलने से लगा तगड़ा जुर्माना

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:42 AM (IST)

    गोरखपुर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मलेरिया विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने असुरन से मेडिकल कॉलेज रोड तक दुकानों की जांच की। टायरों में लार्वा मिलने पर चार दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया और 4000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। टीम ने एंटी लार्वा छिड़काव के साथ लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक भी किया।

    Hero Image
    राप्तीनगर बस डिपो और वर्कशाप में जांच करती नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए मलेरिया विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम ने राप्तीनगर बस डिपो के अलावा झंगिया व असुरन तक पंक्चर बनाने वाले दुकानों की जांच की। इस दौरान इन दुकानों में रखे टायरों में काफी संख्या में लार्वा पाए गए। नगर निगम के द्वारा इनको नोटिस देने के साथ ही 4000 रुपये जुर्माना वसूला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को टीम ने राप्तीनगर बस डिपो, क्षेत्रीय कार्यालय टायर शाप वर्कशाप एवं मेडिकल कालेज, झुगिया से असुरन तक टायर के दुकानों पर एडीज मच्छर के लार्वा की जांच की। इस दौरान राप्तीनगर बस डिपो और वर्कशाप में रखे हुए टायरों में काफी संख्या में मच्छरों के लार्वा मिले। इसके अलावा विभिन्न दुकानों की जांच के दौरान भी ऐसी ही स्थिति नजर आई।

    टायरों में लारवा पाए जाने पर नगर निगम की टीम के द्वारा चार दुकानों को नोटिस दिया गया। साथ ही चालान काटने के साथ 4000 रुपये का अर्थ दंड लिया गया। संयुक्त टीम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी विनय चंद्र पांडेय, जोनल सेनेटरी आफिसर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, मलेरिया विभाग की टीम एवं प्रवर्तनदल, सुपरवाइजर, डोमेस्टिक ब्रीडर्स चेकर भी उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बाढ़ का खतरा, नेपाल की बारिश से नदियों में उफान

    इस दौरान मच्छरों के लार्वा पाए गए टायरों एवं कंटेनरों में नगर निगम के द्वारा एंटी लार्वल छिड़काव कराने के साथ लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया गया।