Dengue In Gorakhpur: तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, दो दिन से संक्रमित रोगियों को नहीं मिल पा रहा प्लेटलेट्स
Dengue In Gorakhpur गोरखपुर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि प्लेटलेट्स की संख्या घट रही है। ऐसे में उसकी आपूर्ति करने वाले ब्लड बैंकों के सामने संकट खड़ा हो गया है। ब्लड बैंकों में कड़ी मेहनत कर रोज प्लेटलेट्स तैयार किया जा रहा है। वहीं जिला अस्पताल में दो दिन से रोगियों को प्लेटलेट्स नहीं मिल पा रहा है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। डेंगू तेजी से बढ़ रहा है। रोगियों में प्लेटलेट्स की संख्या घट रही है। उसकी आपूर्ति करने वाले ब्लड बैंकों के सामने संकट खड़ा हो गया है। रक्त की कमी से ब्लड बैंक अब एक यूनिट रक्त देने पर दो यूनिट प्लेटलेट्स दे रहे हैं, पहले चार यूनिट देते थे। जिला अस्पताल में दो दिन से रोगियों को प्लेटलेट्स नहीं मिल पा रहा है। गुरु श्रीगोरक्षनाथ ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स तो मिल रहे हैं, लेकिन संकट गहरा गया है। कड़ी मेहनत कर रोज प्लेटलेट्स तैयार किया जा रहा है।
रक्तदान के लिए लोगों को आगे आने की अपील
बीआरडी मेडिकल कालेज में भी यही स्थिति है। ब्लड बैंक प्रभारियों ने रक्तदान के लिए लोगों से आगे आने की अपील की है, ताकि इस संकट से निपटा जा सके। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार को प्लेटलेट्स लेने आए सात लोगों को वापस होना पड़ा।
यह भी पढ़ें, Gorakhur News: एम्स में आपरेशन के लिए वसूले जा रहे 30 से 50 हजार रुपये, इस तरह चल रहा दलालों का धंधा
पांच दिन के बाद खराब हो जाता है प्लेटलेट्स
ब्लड बैंक प्रभारी डा. जेपी सिंह ने बताया कि प्लेटलेट्स पांच दिन के बाद खराब हो जाता है। इसलिए जरूरत के मुताबिक इसे बनाया जाता है। प्रतिदिन चार-पांच प्लेटलेट्स की मांग आ रही है। हमारे पास 17 यूनिट प्लेटलेट्स तैयार है लेकिन डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ से अभी जांच रिपोर्ट न आने से किसी रोगी को दिया नहीं जा रहा है। वहां जांच मशीन खराब हो गई है। बुधवार को सात लोग प्लेटलेट्स के लिए आए थे। गुरु श्रीगोरक्षनाथ ब्लड बैंक में कर्मचारी पूरी मेहनत के साथ दिन भर प्लेटलेट्स तैयार कर रहे हैं। प्रतिदिन 80-90 यूनिट प्लेटलेट्स दिया जा रहा है।
कड़ी मेहनत के बाद उपलब्ध कराया जा रहा प्लेटलेट्स
ब्लड बैंक प्रभारी डा. अवधेश अग्रवाल ने बताया कि प्लेटलेट्स की मांग बहुत ज्यादा आ रही है। कड़ी मेहनत के बाद लोगों को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले एक यूनिट रक्त देने पर चार यूनिट प्लेटलेट्स देते थे, इस समय केवल दो यूनिट प्लेटलेट्स ही दे पा रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में प्रतिदिन 40-50 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग आ रही है। प्रमुख अधीक्षक डा. राजेश कुमार राय ने लोगों से रक्तदान के लिए अपील की है, ताकि जरूरतमंदों को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जा सके। लगभग पांच गुणा ज्यादा मांग बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें, UP News: गाड़ियों में यूनिक आइडी कोड को लेकर नया अपडेट, न लगा होने पर की जाएगी ये कार्रवाई; फिटनेस भी...
डेंगू पीड़ित सैकड़ों में, विभागीय आंकड़ों में मात्र 68
रैपिड जांच से अब तक हजारों लोग डेंगू पाजिटिव मिल चुके हैं। उनका उपचार चल रहा है। केवल स्वास्थ्य विभाग की रैपिड जांच में ही 1364 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनकी एलाइजा जांच (कन्फर्मेट्री जांच) कराई गई तो मात्र 68 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि विभाग एलाइजा जांच को सही मानता है, इसलिए आंकड़े में डेंगू रोगियों की संख्या मात्र 68 है। इसी तरह निजी पैथोलाजी में सैकड़ों लोगों की रैपिड जांच पाजिटिव आ चुकी है। उन लोगों ने एलाइजा जांच कराने की बजाय उपचार को प्राथमिकता दी। बड़ी संख्या में रोगियों के प्लेटलेट तेजी से गिर रहे हैं।
डेंगू के दो रोगी मिले
डेंगू संक्रमण की जांच में दो रोगियों में इसकी पुष्टि हुई। जिला अस्पताल में छह गंभीर रोगियों को भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल का वार्ड फुल होने के बाद अब रोगियों को टीबी अस्पताल में भेजा जा रहा है। रेती चौक के 45 वर्षीय व खजनी क्षेत्र के तुर्कवलिया के 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 1673 स्थानों पर एंटीलार्वल का छिड़काव किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।