UP News: नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करना पड़ा भारी, व्यापारी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
गोरखपुर के एक व्यापारी को गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली में 2023 में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई दवा ट्रामाडाल गोरखपुर के इसी व्यापारी के यहां से गई थी।

आरोपी व्यापारी गिरफ्तार। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरखपुर के एक व्यापारी को गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली में 2023 में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई दवा ट्रामाडाल गोरखपुर के इसी व्यापारी के यहां से गई थी। जब टीम आई तो व्यापारी उस दवा का बिल-बाउचर नहीं दिखा पाया।
निशानदेही के लिए टीम दिल्ली से एक व्यक्ति को अपने साथ लाई थी, उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। माना जा रहा है कि वह सप्लायर है। 2023 में दिल्ली में जो नशीली दवा पकड़ी गई थी। वह गोरखपुर के दवा व्यापारी अमित गोयल के यहां से भेजी गई थी। उनकी भालोटिया मार्केट में गोयल फार्मा के नाम से एजेंसी है।
इस मामले में क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम गोरखपुर पहुंची और पूछताछ की। जब व्यापारी खरीद-बिक्री का हिसाब नहीं दे पाए तो उन्हें विस्तृत पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मनोज मीणा और कोतवाली थाने की दारोगा शिवांगी तिवारी पूर्व में गिरफ्तार व्यक्ति को लेकर भालोटिया मार्केट पहुंची।
उनके साथ आए व्यक्ति ने अमित गाेयल की पहचान की, उन्होंने भी उस व्यक्ति के साथ दवा की खरीद-बिक्री बात स्वीकार की। दोनों के बीच आनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ है। दवा विक्रेता समिति के महामंत्री आलोक चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेश तुलस्यान, राजेश अग्रवाल, शिव केडिया, मोनू भी मौके पर पहुंच गए थे।
कुछ लोगों के वजह से पूरा भालोटिया मार्केट बदनाम होता है। कभी एनसीबी, सीबीएन तो आज दिल्ली की क्राइम ब्रांच आई है। ऐसे गलत कार्य करने वाले के साथ संगठन नहीं है। ऐसा कृत्य करने वालो पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
-आलोक चौरसिया, महामंत्री दवा विक्रेता समिति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।