Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: रेल ट्रैक के किनारे मिले दो युवकों के शव मिले, हत्‍या की आशंका

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 01:40 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के बस्‍ती ज‍िले में सोमवार को रेलवे ट्रैक के पास दो युवकों के शव म‍िलने से सनसनी फैल गई। दोनो युवकों के शव कुछ ही दूरी पर बरामद हुए। पुल‍िस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बस्‍ती में रेलवे ट्रैक के क‍िनारे दो युवकों का शव म‍िला है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बस्‍ती, जागरण संवाददाता। बस्‍ती ज‍िले के बभनान रेलवे स्टेशन के पश्चिम और पूर्वी छोर पर दो युवकों का शव रेल ट्रैक के किनारे बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि दोनो की मौत ट्रेन की चपेट में आने से रविवार की देर रात ही हुई है। दोनो युवकों के शवों की पहचान हो गई है। दोनो ने आत्महत्या की है या फिर वे हादसे के शिकार हुए है, इसकी छानबीन की जा रही है। कुछ लोग दोनो की हत्‍या की आशंका भी व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    सोमवार की सुबह बभनान कस्बे के लोग नित्यक्रिया के लिए जब रेलवे ट्रैक किनारे पहुंचे तो देखा कि बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर गेट संख्या 222 के आगे एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा है। उसका एक टांग कटा हुआ था, चेहरे का भी अधिकांश हिस्सा गायब था। मौके पर आसपास के तमाम लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। दिवंगत के शरीर पर सिर्फ भूरे रंग का पैंट व सफेद रंग का अंडरवियर मौजूद था।

    गोंडा का रहने वाला है युवक

    इसी बीच दिवंगत के परिवारीजन घटनास्थल पर पहुंच गए व शव की पहचान 32 वर्षीय सूरज पुत्र रामदीन निवासी बनगवां थाना खोड़ारे जनपद गोंडा के रूप में की। परिवार वालों ने बताया कि दिवंगत रविवार की शाम घर से निकला था। जब वह वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। चौकी इंचार्ज बभनान जनार्दन प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    पुल‍िस ने शुरू की जांच

    वहीं दूसरे युवक का शव रविवार की देर रात बभनान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर पाया गया। मौके पर पहुंची जीआरपी मनकापुर ने शव को कब्जे में लेकर आस पास के लोगों से पूछताछ की। घटनास्थल पर पहुंचे दिवंगत के चाचा राजकुमार ने शव की शिनाख्त अपने भतीजे 30 वर्षीय नवीन यादव पुत्र मस्तराम निवासी करनपुर थाना छपिया के रूप में की। आरपीएफ चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि दो अलग -अलग स्थानों पर दो शव पाए गए हैं। एक शव को जीआरपी मनकापुर ने जबकि दूसरे को गौर पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner