Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM के जी-20 संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेगा गोरखपुर विश्वविद्यालय, कुलपति खुद करेंगी प्रतिनिधिमंडल नेतृत्व

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 09:40 AM (IST)

    G20 Summit 2023 26 सितंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएम के जी-20 संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेगा गोवि। (फाइल)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली में आगामी 26 सितंबर को आयोजित होने वाले जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों एक प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा लेगा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कुलपति प्रो. पूनम टंडन खुद करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के लिए चयनित हुए हैं देश के 97 विश्वविद्यालय

    जानकारी देते हुए जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के विश्वविद्यालय समन्वयक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में भारत की अध्यक्षता में संपन्न जी-20 शिखर बैठक के निष्कर्षों और भविष्य की चुनौतियों के बारे में प्रधानमंत्री देशभर के विश्वविद्यालय के कुलपतियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के लिए चयनित देश के 97 विश्वविद्यालयों में गोरखपुर विश्वविद्यालय को भी शामिल किया है और 26 सितंबर के आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

    कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देश पर इस कार्यक्रम के लिए उन विद्यार्थियों का चयन किया गया है जो वर्ष भर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता के रूप में पुरस्कृत हुए हैं या जिन्होंने यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था।

    प्रतिनिधिमंडल में यह रहेंगे शामिल

    प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि दिल्ली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में पल्लवी पांडेय, निदा फातमा, सचिन निषाद, आयुष शुक्ला, हर्ष निषाद, विशाखा गुप्ता, राहुल देव वर्मा, महिमा मिश्रा, निशा सिंह, निशा साहनी, सौरभ राम त्रिपाठी, अंशु यादव, सुमित गुप्ता और हर्षवर्धन सिंह के अलावा गोवि के जी-20 कार्यक्रम समिति के सदस्य डा. रामवंत गुप्ता और डा. मनीष प्रताप सिंह शामिल होंगे।